रेनबो न्यूज़ इंडिया * 31 अक्टूबर 2021
कोटद्वार: दिनांक 31 अक्टूबर 2021 को देश के पहले गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर डॉ० पीतांबर दत्त बड़थवाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित रन फॉर यूनिटी प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट ने प्रतिभाग किया।
इस प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में अमित रावत बीए तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान, सागर बीए तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान व तनिष्क बीए प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में प्रिया नेगी प्रथम, सपना रावत, अंजलि शाह द्वितीय स्थान व मंजू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर कैडेट प्रवेश चौहान, कुमकुम, मुस्कान, प्रिया, ओमान व आयुष तथा महाविद्यालय के क्रीड़ा प्राध्यापक डॉ० हीरा सिंह व डॉ० अंकेश चौहान उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का संचालन डॉ० देवेन्द्र सिंह चौहान एनसीसी प्रभारी ने किया।
Related posts:
- कोटद्वार महाविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं के नामों की घोषणा
- वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ समापन
- राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग स्वच्छता पखवाड़ा जन जागरूकता रैली के साथ संपन्न
- एकता दिवस: देवप्रयाग महाविद्यालय में रन फॉर यूनिटी और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
- एकता दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक ने समस्त पुलिस बल को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई
- महाविद्यालय चंद्रबदनी में उत्तराखंड महोत्सव, कई कार्यक्रमों का आयोजन