टाटा समूह के टाटा डिजिटल (Tata Digital) ने बिगबास्केट (BigBasket) में मैज्योरिटी स्टेक का अधिग्रहण कर लिया है।
नई दिल्ली: टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड की टाटा डिजिटल लिमिटेड (Tata Digital Ltd) ने अलीबाबा समर्थित देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन ग्रॉसरी कंपनी बिग बास्केट (BigBasket) में बड़ी हिस्सेदारी हासिल की है। टाटा डिजिटल ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा संस की 100 फीसदी स्वामित्व वाली अनुषंगी है। डील के बाद अब टाटा ग्रुप की अब रीटेल सेक्टर में अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) जैसी कंपनियों से सीधी टक्कर का रास्ता साफ हो गया है।
प्रतीक पाल टाटा डिजिटल के सीईओ ने शुक्रवार को कहा, ”भारत में व्यक्तिगत उपभोग खर्च में सबसे बड़ा खर्च किराना के सामान कहा है। बिग बास्केट भारत की सबसे बड़ी ई-किराना कंपनी है और इससे हमें बड़े डिजिटल तंत्र में उपभोक्ता बनाने की रणनीति पूरी तरह से सकर हो सकती हैं”
Tata Digital acquires majority stake in Bigbasket: Company statement
— Press Trust of India (@PTI_News) May 28, 2021
हलाकि डील के मूल्य का खुलाशा नहीं किया गया है। पहले मार्च में टाटा डिजिटल द्वारा बिग बास्केट में 54.3 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण की मंजूरी भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा मिल गयी थी। पहले यह भी खबर आई थी कि टाटा आनलाइन किराना कंपनी में 80 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने पर बातचीत कर रहा है। गौरतलब है की 1,000 अरब डॉलर के कुल खुदरा बाजार में आधा हिस्सा किराने का है। साथी ही वर्ष 2021 में आनलाइन किराना बाजार में वृद्धि के साथ 4.3 अरब डॉलर तक पहुंच जाने का अनुमान है, जो की पिछले साल यह 2.9 अरब डालर पर था।
अलीबाबा समर्थित देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन ग्रॉसरी कंपनी बिग बास्केट की स्थापना 2011 में बेंगलुरु में हुई थी। अब तक कंपनी देश के 25 शहरों में प्रसार कर चुकी है। हरि मेनन बिग बास्केट के सीईओ ने बताया कि टाटा ग्रुप का हिस्सा बनने के बाद हम अपने भविष्य को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहाँ कि टाटा ग्रुप के साथ जुड़कर हम उपभोक्ता के साथ और बेहतर ढंग से जुड़ सकेंगे और अपनी आगे की यात्रा पर बढ़ सकेंगे।
Related posts:
- टाटा मोटर्स ने Tata Tigor EV इलेक्ट्रिक कार की लांच, 31 अगस्त से बिक्री होगी शुरू, पढ़िए फीचर्स और रेंज
- यह दशक वैश्विक डिजिटल अर्थव्यवस्था में भारत की हिस्सेदारी को बहुत ज्यादा बढ़ाने वाला है: मोदी
- डिजिटल इंडिया यानी भ्रष्टाचार पर चोट- पीएम मोदी, पढ़िए क्या हैं डिजिटल इंडिया के लाभ
- टाटा हेल्थ अब देश भर में चिकित्सकों के साथ ऑनलाइन परामर्श के लिए उपलब्ध
- टाटा मोटर्स करेगा भारतीय कुश्ती का 2024 पेरिस ओलंपिक तक समर्थन
- CDS बिपिन रावत के साथ हेलिकॉप्टर हादसे में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का हुआ निधन