भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत कोविड-19 में लगातार कर रहे है मदद

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत कोविड-19 में लगातार कर रहे है मदद

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 5 जून 2021

कोरोना आपातकाल में प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश ने सोमेश्वर अस्पताल में कार्य कर रहे स्टाफ व ग्रामीणो व आस पास के क्षेत्र मे बढते कोराना संक्रमण को देखते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ, स्टाफ नर्स फ्रंट लाईन वर्करो के लिऐ जरुरी सामान भेजा गया है। पूर्व मे भी लगातार मदद व राहत सामाग्री दी जा रही है आज जो सामान भेजा गया है।

सेनेटाईजर मशीन, पीपीई किट, सोडियम हाईपो केन, थर्मल स्कैनर, वेपोराईजर, ऑक्सीमीटर, N-95 मास्क, मेडिकल ग्लब्स, मेडिकल कैप, सेनेटाईजर, सर्जिकल मास्क भेजा गया है। कुल ११ प्रकार का कोविड राहत सामान भेजी जा रही है, साथ ही प्रकाश ने अपील की है कि जिस किसी को भी कोरोना लक्षण दिख रहे है और वे बाजार व मेडिकल से राहत सामाग्री व दवाई लेने में असर्मथ है तो वे निशुल्क सामान ले सकते हैं।

इस कार्य में उनसे व उनके भतीजे गिरीश रावत से सम्पर्क किया जा सकता है। पूर्व में भी जरुरी दवाईया पहाड़ भेजी गई थी और आगे भी लगातार सेवा जारी रहेगी।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email