ग्राफ़िक एरा हिल और आरिमा एजुकेशन के टेलेन्टएज के बीच हुआ करार

ग्राफ़िक एरा हिल और आरिमा एजुकेशन के टेलेन्टएज के बीच हुआ करार

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 23 जून 2021

देहरादून। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी और आरिमा एजुकेशन के टेलेन्टएज के बीच एमबीए प्रोग्राम में सहयोग के लिए करार हुआ। मुम्बई की प्रसिद्ध आरिमा एजुकेशन के अंतर्गत टेलेन्टएज के तहत इस एमओयू में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी ने एक नए एमबीए प्रोग्राम की शुरूआत की। इस प्रोग्राम के तहत 2020 -21 सत्र में एडमिशन लेने वाले छात्र-छात्रा इस कोर्स का लाभ उठा सकते हैं।

इस प्रोग्राम की प्रमुख विशेषता 80 घण्टे की ऑनलाइन साफ्टस्किल्स और टैक्निकल ट्रेनिंग है। साथ ही आखिरी साल के तीन महिने की कारपोरेट इन्डक्शन प्रोग्र्राम जिसके जरिए छात्र-छात्राएं उद्योग जगत के लिए तैयार किए जायेंगे।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email