अफगानिस्तान के काबुल में मंगलवार को दूसरा धमाका

अफगानिस्तान के काबुल में मंगलवार को दूसरा धमाका

एजेंसी: पुलिस के हवाले से जानकारी देते हुए, टोलो न्यूज ने बताया कि मंगलवार को काबुल शहर में पीडी3 के सर-ए-करेज इलाके में अहलोलबैत मस्जिद के पास शाम को एक विस्फोट हुआ। बम्ब धमाके में एक बस को निशाना बनाया गया, लेकिन पुलिस द्वारा संभावित हताहतों के बारे में कोई विवरण नहीं दिया।

अफगानिस्तान के काबुल में मंगलवार को पहला धमाका होने के कुछ ही घंटों बाद दूसरा धमाका हुआ। दूसरा धमाका बाद में उसी इलाके में हुआ। जिसका विस्तृत विवरण अभी उपलब्ध नहीं है।

टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार चश्मदीदों ने कहा कि उन्होंने देखा कि एम्बुलेंस ने पहले विस्फोट के बाद घायल लोगों को विस्फोट स्थल से बाहर निकाला।

इससे पहले, परवान प्रांत के चरिकर शहर में अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) के कर्मियों को ले जा रहे एक वाहन को निशाना बनाकर किए गए एक विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई थी और चार घायल हो गए थे।

अभी तक किसी आतंकी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Please share the Post to: