उत्तराखण्ड पुलिस को मिली बडी सफलता: राज्य स्तर पर गठित सयुक्त पुलिस टीम की कई राज्यों में बडी कार्यवाही
लापरवाही, लालच या उदारता बन रहे धोखे का कारण
“अब पछताए होत क्या जब चिड़ियाँ चुग गई खेत,” की स्थिति में भी उत्तराखंड पुलिस द्वारा अन्य राज्यों से उत्तराखंड के लोगों से की गए ऑनलाइन धोखा धड़ी के अपराधिओं की धार पकड़ की गयी। कोरोना काल में भी पुलिस टीम द्वारा अन्य राज्यों में सुदूर क्षेत्रों से भी अपराधिओं के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही हैं।
गौरतलब है कि बढ़ते ऑनलाइन पेमेंट और सोशल मीडिया पर यारी दोस्ती हो हथियार बना कर शातिर अपराधी लोगों को लगा रहे चूना। अतः अनजान लोगों से सोशल मीडिया पर सावधान, खासकर पैसे के लेनदेन में बिना पुष्टि के पेमेंट न करें।
वर्तमान में हर पीढी (युवा वर्ग/बुर्जुग) में साईबर सुरक्षा को ध्यान में न रखते हुये बढते सोशल मीडिया प्रभाव व आँनलाईन खरीददारी के लिए प्रयोग किये जा रहे विभिन्न पेमेन्ट गेटवे के उपयोग का फायदा साइबर अपराधी विभिन्न साइबर तकनीकी व अपराध के नये-नये तरीको (ओएलएक्स फ्राड फेसबुक व व्हटसप/इस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर/आईडी हैक कर विभिन्न एप्प के माध्यम) को अपनाकर साइबर अपराधो को अंजाम देकर आम जनता से धोखाधडी की जा रही है।
उत्तराखण्ड राज्य में भी अलग-अलग जिलों में प्रत्येक दिन आम जनता द्वारा अपने साथ हुयी साइबर धोखाधडी की शिकायते दर्ज कर रहें हैं। पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही भी की जा रही है। ऐसी प्रकरण में अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा स्पेशल टास्क फोर्स व जनपद पुलिस की संयुक्त टीमे गठित की गई। पुलिस कि जाँच में पाया गया कि इस प्रकार के अपराध मेवात क्षेत्र, पलवल व नूह (हरियाणा) एवं भरतपुर व अलवर (राजस्थान) एवं जामतारा (झारखण्ड) क्षेत्र से संचालित हो रहे है।
पुलिस टीम के सदस्य
दूर राज्यो में रहकर इस प्रकार के अपराध करने वाले साइबर अपराधियों की तलाश/गिरफ्तारी हेतु स्पेशल टास्क फोर्स के नेतृत्व में गढवाल मण्डल से निरीक्षक रवि सैनी, निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी, निरीक्षक गिरीश शर्मा, निरीक्षक संजय कुमार (नैनीताल।, उ० नि० उमेश कुमार, उ० नि० यादवेन्द्र बाजवा, उ० नि० किशन दत्त शर्मा, निरीक्षक सोनू (चम्पावत) के नेतृत्व में (03 एस० टी० एफ० व 6 जनपद की) सयुक्त टीम बनाकर मेवाल, पलवल व नूह (हरियाणा) एवं राजस्थान के भरतपुर व अलवर तथा कुमाऊ परिक्षेत्र से निरीक्षक एन० एन० पन्त, निरीक्षक चन्द्र मोहन, निरीक्षक विनोद जोशी, व उपनिरीक्षक रजत कसाना के नेतृत्व में (01 एसटीएफ व 04 जनपद की) सयुक्त पुलिस टीम बनाकर साइबर अपराधियों के विरुद्व कार्यवाही किये जाने हेतु जमातारा (झारखण्ड) पश्चिम बंगाल व छत्तीसगढ राज्य को रवाना की गयी।
गठित सयुक्त टीमों द्वारा की गयी कार्यवाही
जनपद चम्पावतः
कोतवाली चम्पावत क्षेत्र में शिकायतकर्ता द्वारा 21 मार्च को अज्ञात व्यक्ति के विरुद्व शिकायत दर्ज की गई। जिसमें बताया गया कि व्हाट्स अप्प के माध्यम से वीडियो काँल पर अज्ञात महिला द्वारा अश्लील होकर वीडियो दिखाया गया और साथ ही शिकायतकर्ता का भी धोखे से वीडियो बनाया गया। फिर उसे ब्लैकमेल कर Rs 10,300 धनराशि की मांग की गयी। पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही हेतु सयुक्त टीम गठित की गयी और संलिप्त अपराधी उमरदीन पुत्र अश्रु, उम्र-52 वर्ष, निवासी ग्राम पछलेड़ी गुलपाड़ा, थाना सीकरी, तहसील नगर, जिला भरतपुर, राजस्थान को गिरफ्तार किया गया।
जनपद नैनीतालः
जनपद नैनीताल में 09 फरवरी 2021 को दर्ज एक शिकायत में अज्ञात लोगों के विरुद्व ओएलएक्स के माध्यम से 1 लाख 03 हजार रुपये की धोखाधडी की शिकायत दर्ज की गयी। जिसमें विकास नाम के आदमी द्वारा स्वंय को आर्मी अफसर बताकर अल्टो कार बेचने बात कहते हुये शिकायत करता को झाँसे में लेकर पैसे लिए गए।
एक अन्य घटना में अभियुक्तगणों द्वारा वादी के मोबाईल नम्बर पर अलग-अलग नम्बरो से कई बार काल कर व्ह्ट एप पर बार कोड भेजकर झांसा देकर धौखाधडी कर वादी व उसके दोस्त के फोन पे नम्बर से कुल 83 हजार 665 रुपये की धौखाधडी की गई।
दर्ज दोनों शिकायतों पर कार्यवाही हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा उत्तर प्रदेश के मथुरा व भरतपुर राजस्थान में सयुक्त कार्यवाही करते हुये 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है-
1-मिजाज खान पुत्र रसीद खान उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम धूलबास थाना कामा जिला भरतपुर राजस्थान
2- इमरान खान पुत्र रहीस खान त्ध्व् ग्राम गदडबास च् खोह जिला भरतपुर राजस्थान उम्र-26 वर्ष
3- हैदल अली पुत्र फारुख निवासी ग्राम देवसरस थाना गोवर्धन जिला मथुरा उत्तर प्रदेश ।
4- कामरान पुत्र स्व0 ईसब निवासी ग्राम खूंटाबास जोचगा थाना पहाडी जिला भरतपुर राजस्थान ।
जनपद देहरादून
सोशल मीडिया अज्ञात अभियुक्तो द्वारा फर्जी फेसबुक आई० डी० बनाकर मैसेन्जर पर एक पीड़ित से गुगल पे व पेटीएम के माध्यम से 10,000/- रूपये की मागं की गयी। देहरादून कोतवाली में पंजीकृत इस शिकायत पर कार्यवाही हेतु गठित पुलिस टीम की सयुक्त कार्यवाही में भरतपुर राजस्थान से अभियुक्तों जाहिद पुत्र शेर मोहम्मद, इरशाद पुत्र मजीद एवं अरशद पुत्र मजिद जिला भरतपुर राजस्थान से गिरफ़्तार किया गया।
एक अन्य प्रकरण में थाना डोईवाला में दर्ज एक शिकायत में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा शिकायतकरता से व्हट्सप पर उससे दोस्ती कर उसकी निजी फोटो प्राप्त कर फोटों एडिटिग के माध्यम से उसकी अश्लील फोटो तैयार की गयी एयर फिर उसे सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हुए पैसों की मांग की गयी। जिसपर कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त आकाश दादीच पुत्र रामसरोज निवासी सीओट, थाना छोटी सीकर, जिला भरतपुर, राजस्थान को गिरफ्तार किया गया।
जनपद पौड़ीः
पौडी निवासी व्यक्ति के नम्बर पर किसी अज्ञात द्वारा उसे फोन कर स्वंय को उनका परिचित बताते हुये उनसे 1000/- रूपये उधार मांगने व पैसे वापस करने के नाम पर झासे में लिया गया। उसे लिंक भेज धोखाधडी कर 81,996/- रूपये पेटीएम/गुगल पे के माध्यम से ट्रान्सफर करवाए गए। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मुस्तफा पुत्र अब्दुल नि0 जीरा, थाना नरूहटा भरतपुर राजस्थान को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
जनपद उधमसिंहनगरः
ऊधमसिंह नगर किच्छा में दर्ज एक शिकायत में किसी अज्ञात व्यक्तिओं द्वारा डाक विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर पीड़ित से 6 लाख 67 हजार रुपये की धनराशि विभिन्न बैक खातो में डलवाये गए। इस शिकायत पर कार्यवाही करते हुए दो अभियुक्तों अशरफ अली पुत्र असगर अली निवासी, हुगली कलकत्ता वेस्ट बंगाल एवं गुज्जला लिंगराजू पुत्र गुज्जला नंदेषु निवासी वेस्ट परगना बंगाल को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
जनपद अल्मोड़ाः
अल्मोड़ा में पीड़ित द्वारा उससे किसी अज्ञात द्वारा 20 हजार रूपये की दागी करने की शिकायत दर्ज की गयी। जिसमें किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीड़ित को फोन किया गया और अपने आप को बैंक अधिकारी बताकर उसका खाता बन्द करने की बात की गयी। इस सम्बन्ध में पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त आषीष कुमार पुत्र विनोद राम निवासी बढ़िया जिला गिरडीह झारखण्ड को गिरफ्तार किया गया।
जनपद चमोलीः
चमोली में एक व्यक्ति द्वारा अज्ञात व्यक्ति के विरुद्व उसकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाये जाने व उक्त आईडी पर वादी की पुत्री का एक्सीडेण्ट की बात बताकर वादी के दोस्त से 1 लाख रूपए ठगी किये जाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया। अभियोग पर कार्यवाही करते हुए अभियुक्त जाकिर हुसैन पुत्र यासीन पता- ग्राम- अलीम्यू, थाना बहीन, जिला – पलवल को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
Related posts:
- लालच या व्यापार की आड़ में प्रदेश में बढ़ता साइबर अपराध का ग्राफ
- अवैध नशे की तस्करी गैंग के चार लोग गिरफ़्तार, पुलिसकर्मी अहमद और रईसराजा गैंग के मददगार भी गिरफ़्तार
- फर्जी वेबसाइट पर विदेशी नस्ल के कुत्ते बेचने वाला विदेशी साइबर ठग गिरफ़्तार, दून निवासी पीड़ित महिला से छियासठ लाख की धोखाधड़ी
- फर्जी अमेज़न कस्टमर केयर ने ठगे 1 लाख 7 हजार, चमोली में शिकायत पर आरोपी बिहार से गिरफ़्तार
- उत्तराखंड पुलिस अधिकारियों का सम्मेलन शुरू, स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा और साइबर क्राइम को रोकने पर होगा मंथन
- अपराधियों के विरूद्ध उत्तराखण्ड पुलिस की बड़ी कार्यवाही, एक महीने में अनेकों गिरफ़्तारियाँ