दीपाली फाउंडेशन द्व्रारा बच्चों को मास्क वितरित कर पर्यावरण की जानकारी दी गई

दीपाली फाउंडेशन द्व्रारा बच्चों को मास्क वितरित कर पर्यावरण की जानकारी दी गई

बच्चों को पाठ्य एवं खाद्य सामग्री वितरित कर प्रोत्साहित किया गया

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 25 जुलाई 2021

देहरादून। दीपाली फाउंडेशन की अध्यक्ष व संस्थापक प्रीती शुक्ला द्वारा बाल शिक्षा संस्कार केंद्र, सामुदायिक भवन करणपुर, देहरादून में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छोटे बच्चों को पर्यावरण की जानकारी हेतु बुलाया गया।

कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलित कर की गई। साथ ही बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। उसके बाद बच्चों द्वारा कविताएं प्रस्तुत की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संगीता चड्ढा राष्ट्र सेविका समिति प्रांत शारीरिक प्रमुख एवं विशिष्ट अतिथि शारदा त्रिपाठी विभाग बौद्धिक प्रमुख ने बच्चों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने बच्चों को शिक्षा ग्रहण कर अच्छे संस्कार के साथ उत्तम आचरण करने हेतु प्रेरित किया।

मंच संचालन फाउंडेशन संयोजिका निमिषा आनंद ने किया। संस्थापक प्रीती शुक्ला ने बच्चों, अभिभावकों को पर्यावरण और इकोब्रिक्स के बारे में जागरूक किया।

इस अवसर पर बच्चों को पाठ्य एवं खाद्य सामग्री, औषधीय पौधे और मास्क आदि वितरित किए। कारक्रम में विशेष सहयोग शिक्षिका सोनिया आनंद, अविभावकों एवं स्थानीय लोगों का रहा।

संस्थापक प्रीती शुक्ला ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि और दीपाली फाउंडेशन की पूरी टीम एवं सभी बच्चों को ह्रदय से धन्यवाद और आभार ज्ञापित किया।

Please share the Post to: