जंतु विज्ञान विभाग, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर द्वारा साइंस फ़ोर ऑल एंड ऑल फ़ोर साइंस व्याख्यान माला का शुभारम्भ
रेनबो न्यूज़ इंडिया * 23 जुलाई 2021
Dehradun: धरती पर मानव जाति को बचाए रखने के लिए जैव विविधता संरक्षण अति आवश्यक है। भारत वर्ष जैव विविधता का धनी देश है और इसको संरक्षित करते हुए हम मानव जाती के जीवन को बेहतर बनाए रख सकते है। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर के जंतु विज्ञान विभाग द्वारा प्रारम्भ की गयी – साइंस फ़ोर ऑल एंड ऑल फ़ोर साइंस (Science for All and All for Science) व्याख्यान माला का शुभारम्भ करते हुए यह बात राष्ट्रीय वन्य जीव संस्थान की साइंटिस्ट प्रो० रुचि बडोला द्वारा कही गयी। उन्होंने कहा कि हमें भारत के “मैंग्रोव वेटलैंड होट डेज़र्ट (Mangrove Wetlands HOT DESERT)” को संरक्षित रखना होगा। प्रकृति में उपस्थित प्रत्येक प्रजाति को संरक्षित करना होगा। जिससे आने वाले समय में जीवन को बचाया जा सके।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० सतपाल सिंह साहनी ने अतिथि वक्ता एवं सम्पूर्ण भारत वर्ष से जुड़े प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज के समय में जंतु विज्ञान विभाग द्वारा चुना गया विषय विज्ञान सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्यूँकि विज्ञान व्यक्ति में जिज्ञासा पैदा करता है। विज्ञान मानव जाती के हित के लिए काम करता है। इसका उपयोग सही दिशा में होना चाहिए। उन्होंने विभाग अध्यक्ष डॉ० मधु थपलियाल तथा डॉ० संगीता रावत एवं डॉ० प्रत्युषा को इस राष्ट्रीय विज्ञान व्याख्यान माला के शुभारम्भ पर बधाई दी।
अंत में डॉ० मधु थापलियल द्वारा महाविध्यालय के समस्त प्राध्यापकों तथा पूरे भारत वर्ष से जुड़े तमाम प्रोफेस्सोर्स, वैज्ञानिकों तथा शोधार्थियों तथा छात्र-छात्राओं का धन्यवाद व्यक्त किया।
Related posts:
- प्रतिरोधक क्षमता और वैक्सीन का सही ज्ञान समाज के हर व्यक्ति को होना चाहिए: डॉ० सूक्तिलँग मझौ
- यूसर्क द्वारा आयोजित बाल-युवा समागम- 2021 का इंटर कॉलेज खटीमा में मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन
- आज़ादी के अमृत महोत्सव का राष्ट्रीय आंदोलन विषय पर संगोष्ठि के साथ संपन्न
- हिमालय दिवस: यूसर्क और देवभूमि विज्ञान समिति के आयोजन में मानवीय चेतना एवं संवेदनाओं पर परिचर्चा
- महाविद्यालय रायपुर देहरादून की दो छात्राओं का स्किल विज्ञान प्रोग्राम में प्रशिक्षण हेतु चयन
- यूसर्क: वाटर रिसोर्स मैनेजमेंट थ्रू रिमोट सेंसिंग एंड जीआईएस टैकनिक्स विषय पर व्याख्यान