कोविड से सुरक्षा हेतु मदद जारी, 30 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर स्वास्थ्य विभाग को दिए गए

कोविड से सुरक्षा हेतु मदद जारी, 30 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर स्वास्थ्य विभाग को दिए गए

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 5 जुलाई 2021

देहरादून। आज दिनांक 05 जुलाई, 2021 को “Jaipur Foot USA के Chief Founder पद्म भूषण डॉ० डी० आर० मेहता, Chairperson प्रेम भण्डारी और HARVARD BUSINESS SCHOOL UK के Member ओ० पी० चौधरी द्वारा कोराना संक्रमण के दृष्टिगत प्रदेश के जरुरतमंद लोगों की सहायतार्थ 30 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर, पुलिस मुख्यालय में अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड एवं अमित सिंह नेगी, सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की उपस्थिति में उत्तराखण्ड शासन एवं पुलिस प्रशासन के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को दिए गए।

इस दौरान अमित सिंह नेगी, सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं उक्त संस्था के पदाधिकारियों द्वारा अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड से वार्ता कर कोरोना संक्रमण के दौरान उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा जरूरतमंदों की सहायतार्थ चलाए गए “मिशन हौसला” की प्रशंसा करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना की ।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email