- राजस्थान प्रशासनिक सेवा 2018 में तीन बहनों का एक साथ चयन
- परिवार की दो बेटियां पहले ही आरएएस अधिकारी
- किसान परिवार की पांच बेटिओं ने किया जिले का नाम रोशन
July 2021 * रेनबो समाचार
राजस्थान। हनुमानगढ़ जिले के भैरुसरी गांव में रहने वाले किसान की तीन बेटियों ने एक साथ आर ए एस अधिकारी बनकर एक मिसाल कायम की है। किसान सहदेव सहारण की 3 बेटियों अंशु सहारण ,रितु सहारण और सुमन सहारण का चयन राजस्थान प्रशासनिक सेवा 2018 मैं हो गया है। हाल ही में राजस्थान प्रशासनिक सेवा 2018 परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए हैं जिसमें इन तीनों बहनों ने एक साथ आर ए एस अधिकारी बनकर एक मिसाल कायम की है इसी के साथ ही गौर करने वाली बात यह है कि तीनों बहनों की दो बड़ी बहने भी आर ए एस अधिकारी है इस प्रकार से किसान सहदेव सहारण की पांच बेटियां आर ए एस अधिकारी बन गई है। बेटियों की उपलब्धि पर परिवार ही नहीं बल्कि गांव और जिले में भी खुशी और हर्ष का माहौल है
दो बड़ी बहने बनी प्रेरणा
बता दें कि आर ए एस मैं चयनित होने वाली तीनों बहनों को अपनी दो बड़ी बहनों रोमा सहारण और मंजू सहारण से प्रेरणा मिली। उनका 2011 और 2012 मैं राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयन हुआ था उनसे ही प्रेरित होकर तीनों छोटी बहनों ने भी आर ए एस की परीक्षा पास करके साबित कर दिया कि जहां चाह होती है वहां राह होती है।
अपने पांचो बेटियों की सफलता से भावुक पिता ने कहा कि वह बड़े ही खुशनसीब है और साथ ही यह भी कहा कि उन्होंने बेटियों को कभी भी अभिशाप नहीं समझा जब उन्होंने बेटियों को पढ़ाया तो लोगों ने उन्हें ताना दिया लेकिन उन्होंने इस पर गौर नहीं किया और बेटियों को पढ़ाई के लिए हमेशा प्रेरित करते रहे।
Related posts:
- सफलता: उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा 2 अन्य राज्यों से 14 साइबर अपराधी गिरफ्तार
- प्रियंका गांधी की रैलियों का राजस्थान के बेरोजगार यूपी में करेंगे विरोध
- प्रधानमंत्री ने जयपुर के ‘सिपेट’ का उद्घाटन किया, चार चिकित्सा महाविद्यालयों की आधारशिला रखी
- टिहरी की मंजू भंडारी ने पेश की मिसाल,स्टेयरिंग थामकर संभाला परिवार
- घास काटते समय पैर फिसलने से खाई में गिरी महिला की दर्दनाक मौत, दो मासूम बेटियों को छोड़ गई
- नई शिक्षा नीति से विद्यार्थियों में सृजनात्मक क्षमता विकसित होगी :राष्ट्रपति