रेनबो न्यूज़ इंडिया * 21 अगस्त 2021
जामणीखाल (टि० ग०)। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी के बैनर पर आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मुख्य परिसर में फिट इण्ड़िया फ्रीड़म रन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम प्रभारी प्राचार्य डाॅ० श्रीमती सुषमा चमोली के दिशा निर्देशन में कार्यक्रम अधिकारी डाॅ० प्रताप सिंह बिष्ट द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के लक्ष्य एवं उदेश्यों को स्पष्ट करते हुये जनपद टिहरी गढ़वाल हेतु निर्धारित दिनांक 21-08-2021 को 11ः30 बजे दिन में आरम्भ किया गया। जिसमें जन आर्शीवाद से जन आन्दोलन व जनमानस द्वारा उनके दैनिक जीवन में फिटनेस गतिविधियों जैसे दौड़, योगा, व अन्य शारीरिक क्रिया कलापों की जानकारी स्वयंसेवी रा०से०यो० के छात्र-छात्राओं सहित महाविद्यालय के उपस्थित प्राध्यापकों एवं कार्यालयी कर्मचारी गणों को दी गयी।
उत्साव पूर्वक भाग लेते हुये स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने नैखरी स्थित पर्यटक आवास गृह से चन्द्रबदनी फार्म हाऊस के मोड़ तक दौड़ में प्रतिभाग किया। जो लगभग डेढ़ किलोमीटर की दौड़ रही है।
दौड़ में कु० सोनिका बी०ए० प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान, कु० साक्षी बी०ए० प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान, व अम्बिका कैंतुरा बी० ए० प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। कार्यक्रम में श्री आशुतोष मिश्र, सुश्री वन्दना, श्री केदारनाथ भट्ट, श्री अजय लिग्वांल, अखिलेश व चैनसिंह आदि उपस्थित रहे हैं।
Related posts:
- लैंगिक समानता एवं महिला सशक्तिकरण का कार्य अपने घर से प्रारम्भ करें – संदीप तिवारी
- स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग, तपस्या, समर्पण और भावनाओं के संदेशों के साथ अमृत महोत्सव का समापन
- चन्द्रबदनी महाविद्यालय में विश्वविद्यालय परिसर के लिए भूमि चयन प्रक्रिया शुरू
- आज़ादी के अमृत महोत्सव का राष्ट्रीय आंदोलन विषय पर संगोष्ठि के साथ संपन्न
- महाविद्यालय में स्वतन्त्रता दिवस पर आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया
- राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी में हरेला उत्सव पर वृक्षारोपण किया गया