रेनबो न्यूज़ इंडिया * 9 अगस्त 2021
तोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के आयोजकों ने सोमवार को कोविड-19 के 28 नये मामलों की घोषणा की लेकिन इनमें कोई खिलाड़ी शामिल नहीं है। तोक्यो ओलंपिक का आयोजन दर्शकों के बिना किया गया और आयोजकों के अनुसार रविवार को समाप्त हुए इन खेलों के दौरान कोविड-19 के कुल 458 मामले सामने आये।
नये मामलों में 13 ठेकेदार और छह खेलों से जुड़े व्यक्ति शामिल हैं। इसके अलावा छह स्वयंसेवक, तोक्यो 2020 के दो कर्मचारी और एक मीडियाकर्मी भी संक्रमित पाया गया। इनमें से 21 जापान के निवासी हैं। ओलंपिक के दौरान इन खेलों से जुड़े जितने मामले सामने आये उनमें से 307 जापान के निवासी थे। खेल शुरू होने लेकर समापन तक जो 458 मामले सामने आये उनमें 29 खिलाड़ी भी शामिल हैं।
खेलों के दौरान विदेशों से कुल 42711 मान्यता प्राप्त लोग जापान पहुंचे थे। इनमें खिलाड़ी, अधिकारी, मीडियाकर्मी आदि शामिल हैं। महामारी के बावजूद तोक्यो ने सफल ओलंपिक खेलों का आयोजन किया। इनका समापन रविवार को रंगारंग समारोह के साथ हुआ।
अमेरिका ने 39 स्वर्ण पदक जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया। चीन 38 स्वर्ण लेकर दूसरे जबकि जापान रिकार्ड 27 स्वर्ण के साथ तीसरे स्थान पर रहा। भारत ने एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य सहित कुल सात पदक जीतकर ओलंपिक खेलों में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
Related posts:
- क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने के लिये दावा करेगा आईसीसी
- मुख्यमंत्री धामी ने ओलंपिक की हैट्रिक गर्ल वंदना को 25 लाख से किया पुरस्कृत, शानदार प्रदर्शन के लिए दी बधाई
- Video: ओलम्पिक में भारत को पहला मैडल, मीराबाई ने जीता सिल्वर मेडल, पढ़िए पूरी खबर
- तोक्यो जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों से 13 जुलाई को बात करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
- टाटा मोटर्स करेगा भारतीय कुश्ती का 2024 पेरिस ओलंपिक तक समर्थन
- तेंदुलकर ने पैरालंपिक खेलों के लिये मांगा समर्थन, पैरा खिलाड़ियों को बताया वास्तविक नायक