महाविद्यालय कोटद्वार में हिमालय संरक्षण की शपथ, इको फ्रेंडली आदत डालने का आह्वान

महाविद्यालय कोटद्वार में हिमालय संरक्षण की शपथ, इको फ्रेंडली आदत डालने का आह्वान

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 9 सिंतम्बर 2021

कोटद्वार। हिमालय दिवस के अवसर पर डॉक्टर पितांबर दत्त बर्थवाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में हिमालय संरक्षण की शपथ ली गई। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने अपने संदेश में कहा कि हिमालय संपूर्ण विश्व की धरोहर है और इसका संरक्षण किया जाना अति आवश्यक है। प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने समस्त विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं प्राध्यापकों का आह्वान किया कि हमें प्रतिदिन अपनी दैनिक व्यवहार में इको फ्रेंडली आदतों को बनाने की आवश्यकता है। प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने वृक्षारोपण करके कार्यक्रम को प्रारंभ किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वच्छ भारत अभियान के संयोजक डॉक्टर किशोर चौहान ने कहा की हिमालय में अनियोजित विकास के कारण अनेक प्रकार की जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण प्रदूषण, प्राकृतिक आपदाओं की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। हिमालय संरक्षण के लिए वृक्षारोपण एवं वनों का संरक्षण अति आवश्यक है, जिसमें विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। विद्यार्थियों को अपने विद्यार्थी जीवन में 10 पौधे रोपे और उनका संरक्षण भी करें।

इस अवसर पर कॉमर्स विभाग प्रभारी डॉ० प्रीति रानी, अंग्रेजी विभाग अध्यक्ष डॉ० वंदना चौहान, रोवर्स रेंजर्स प्रभारी डॉ० सुषमा भट्ट, डॉ० अजीत सिंह, राष्ट्रीय सेवा कार्यक्रम अधिकारी डॉ० अर्चना रानी, रेड रिबन क्लब सचिव डॉ० सरिता चौहान, स्वच्छ भारत समिति के सदस्य संस्कृत विभाग की प्रभारी डॉ० अरुणिमा मिश्रा, गृह विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ० सीमा कुमारी, वनस्पति विज्ञान की डॉ० प्रीति खंडूरी, अभिभावक संघ के सचिव डॉ० भागवत रावत एवं डॉ० शशि बाला उनियाल, हिंदी विभाग की विभाग प्रभारी डॉ० शोभा रावत, वनस्पति विज्ञान के डॉ० श्रीराम कटिहार, डॉ० अमित जायसवाल, डॉ० अरुणा चौधरी महाविद्यालय के कर्मचारी- दिनेश, राजेंद्र, सुनील सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी एवं महाविद्यालय की छात्र-छात्राएं उपस्थित थे

Please share the Post to: