उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दिया इस्तीफा

उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दिया इस्तीफा

उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने आज दोपहर बुधवार को उनका कार्यकाल पूरा होने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को इस्तीफा सौंप दिया है। बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड के राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की इस्तीफे की चर्चा चल रही थी। उत्तराखंड की राज्यपाल के तौर पर वो तीन साल पूरे कर चुकी हैं। 

बीते 15 दिन पहले राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपने 3 साल के कार्यकाल की जानकारी दी थी। राज्यपाल के सचिव बीके संत ने इस्तीफे की पुष्टि की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेबी रानी मौर्य यूपी की राजनीति में सक्रिय हो सकती हैं और यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं।बेबी रानी मौर्य आगरा की मेयर भी रह चुकी हैं।

Please share the Post to: