सेना की वर्दी पहने बहरूपिया हुआ अरेस्ट, पढ़िए पूरी खबर

सेना की वर्दी पहने बहरूपिया हुआ अरेस्ट, पढ़िए पूरी खबर

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 6 अक्टूबर 2021

देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) के पास सेना का जवान बनकर घूम रहे बहरूपिये को मिलिट्री इंटेलिजेंस और प्रेमनगर पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करके गिरफ्तार किया है। दिल्ली,जोशीमठ, देहरादून इलाके में खुद को सेना का जवान बताने वाले इस बेहरूपिये को मिलिट्री इंटेलिजेंस काफी लंबे समय से तलाश कर रही थी।

आरोपी का नाम सुनील है, और वह मूल रूप से हनुमानगढ़, राजस्थान का रहने वाला है। सुनील आईएमए और अन्य आर्मी इलाकों के आसपास घूमकर युवाओं को सेना में भर्ती करवाने का झांसा देता था। उसके पास से फर्जी कैंटीन कार्ड,सेना की वर्दी और कई बटालियनों की टोपी के साथ कई दस्तावेज बरामद हुए हैं। आरोपी के तार फर्जी भर्ती करवाने वाले गिरोह से भी जुड़े है।

आर्मी इंटेलिजेंस को आरोपी से की गई कई घंटों की पूछताछ के बाद गिरोह के अन्य लोगों के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद टीम जौलीग्रांट इलाके में सक्रिय बहरूपियों के बारे में मिले इनपुट पर कार्रवाई करने के लिए रवाना हुई।

Please share the Post to: