Rainbow News India* 2021 7 October 2021
अलीगढ़ जिले के खैर कस्बे से लापता दो साल की बच्ची की हत्या के आरोप में उसी के दादा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि खैर कस्बे में रविवार रात दो साल की एक बच्ची सोते समय लापता हो गई थी। सोमवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। मंगलवार को उसका शव उसके घर से करीब 200 मीटर दूर एक नाली में मिला था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि इस मामले में बच्ची के दादा रमेश (65) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।
नैथानी के मुताबिक रमेश ने पूछताछ में बताया कि वह शराबी है और उसका इस बात पर अपने बेटे से अक्सर झगड़ा होता था। पिछले तीन अक्टूबर की रात को भी इसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद उसने अपने बेटे को सबक सिखाने का इरादा किया। उन्होंने बताया कि रमेश ने उसी रात अपनी पोती को सोते समय उठा लिया और घर के पास में ही स्थित एक नाली में डुबोकर उसकी हत्या कर दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऐसे संकेत मिले हैं कि बच्ची की मौत डूबने से हुई है। उसके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं पाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू की है।
Related posts:
- इजराइल: नवजात बच्ची के पेट में दो भ्रूण मिले, ऑपरेशन कर निकले गए
- ब्रेकिंग: चकराता क्षेत्र में बादल फटने से तीन लोगों की हुई मौत, SDRF मौके पर
- गूगल से पूछकर माँ ने मासूम को मार डाला।
- रूस के सुदूर पूर्व क्ष्रेत्र में 28 लोगों को लेकर जा रहा विमान लापता
- जिलाधिकारी स्वाति ने वीडियो काॅन्फ्रेसिंग से दी मुख्यमंत्री को रैणी आपदा की ताज़ा रिपोर्ट
- उत्तराखंड पुलिस अधिकारियों का सम्मेलन शुरू, स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा और साइबर क्राइम को रोकने पर होगा मंथन