Rainbow News India* 11 October 2021
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले से आज बुरी खबर आई है। सोमवार को पुंछ के चमरेर के जंगल में आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान एक जेसीओ समेत 5 सैनिक शहीद हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक सैनिकों की यह शहादत उस वक्त हुई, जब एक टुकड़ी आतंकवादियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन कर रही थी। इसी दौरान आतंकवादियों ने घात लगाकर सैनिकों की टुकड़ी पर हमला कर दिया, जिसमें एक जेसीओ समेत 5 सैनिक शहीद हो गए।
फिलहाल भारतीय सेना की ओर से अतिरिक्त फोर्स को मौके पर भेजा गया है और इलाके की घेराबंदी कर ली गई है। हमलावर आतंकियों से मुठभेड़ जारी है। सेना से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, मुगल रोड के पास चमरेर के जंगल के जरिए आतंकियों के घुसपैठ का इनपुट मिला था। इसके बाद सुरक्षाबलों ने यहां ऑपरेशन चलाया। ये आतंकी एलओसी पार कर चमरेर के जंगल तक पहुंच गए थे। ये जंगल से बाहर न जा सकें, इसके लिए पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है। आज सुबह से ही यहां पर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। अभी भी एनकाउंटर जारी है और जंगल में तीन से चार आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।
Related posts:
- जम्मू-कश्मीर: सीमा के छह किलो मीटर अंदर मार गिराया ड्रोन, पांच किलो आईईडी बरामद
- सेना ने पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम की
- पुलवामा में मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी ढेर
- प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे जम्मू-कश्मीर, जवानों के साथ मनाएंगे दिवाली राजोरी में
- बीजापुर एनकाउंटर: नक्सली हमले में 22 जवान शहीद, सुरक्षाबलों का करारा जवाब 9 नक्सली ढेर
- जंगलों की आग बेकाबू, देर रात कॉलेज के चार कमरे सामान सहित ख़ाक