Top Banner
आईएफएफआई दिवंगत हस्तियों को देगा श्रद्धांजलि

आईएफएफआई दिवंगत हस्तियों को देगा श्रद्धांजलि

रेनबो न्यूज़ इंडिया*  18 नवंबर 2021

दिल्ली: भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) फिल्म जगत की दिवंगत हस्तियों बर्ट्रैंड टैवर्नियर, क्रिस्टोफर प्लमर, जीन-क्लाउड कैरियर और जीन पॉल बेलमंडो को विशेष श्रद्धांजलि देगा।

आईएफएफआई ने बुधवार को बताया कि इन चार कलाकारों की फिल्म सालाना फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएगी। इन हस्तियों का निधन पिछले एक साल में हुआ है। ‘राउंड मिडनाइट’ और ‘दीज फुलिस थिंग्स’ के मशहूर फ्रेंच निर्देशक टैवर्नियर का निधन इस साल मार्च में हुआ था।

वहीं मशहूर कलाकार जीन पॉल बेलमांडो की क्लासिक फिल्म ‘ब्रेथलेस’ महोत्सव में दिखाई जाएगी। उनका निधन इस साल सितंबर में हुआ है। इस महोत्सव का आयोजन ऑनलाइन और दर्शकों की मौजूदगी में ‘हाइब्रिड’ स्वरूप में 20 नवंबर से 28 नवंबर के बीच किया जाएगा।

Please share the Post to: