रेनबो न्यूज़ इंडिया (RNI) * 22 दिसंबर 2021
देवप्रयाग (टि० ग०)। दिनांक 22 दिसंबर को राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में राष्ट्रीय सेवा योजना के सौजन्य से नदियों का उत्सव कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता रैली आयोजित की गई। नदियों की स्वच्छता और संरक्षण हेतु जनमानस को जागरूक करने के लिए प्रभारी प्राचार्य डॉ० अर्चना धपवाल के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नमामि गंगे नोडल अधिकारी डॉ० दिनेश कुमार टम्टा ने कार्यक्रम का संचालन किया। छात्र छात्राओं ने पोस्टर, बैनर एवं नाराे के माध्यम से जागरूकता रैली महाविद्यालय से तहसील चौक, कृष्ण चाैरी, बाल्मिकी बस्ती में जाकर लोगों को नदियों की स्वच्छता एवं संरक्षण के लिए जागरूक किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० तौफीक, डॉ० जी पी थपलियाल, डॉ० दिनेश नेगी, डॉ० एम एन नौटियाल, डॉ० आदिल, डॉ० लीना, डॉ० रंजू, डॉ० शीतल, डॉ० सृजना उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए नोडल अधिकारी नमामि गंगे डॉ० दिनेश कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Related posts:
- कोटद्वार महाविद्यालय में मतदान जागरूकता रैली और अंतर्गत स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन
- राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग स्वच्छता पखवाड़ा जन जागरूकता रैली के साथ संपन्न
- एनएसएस छात्रों द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वस्थ और स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम
- फ्रीडम राइड साइकिल रैली से दिया फिट इंडिया और कोरोना से बचने का संदेश
- महाविद्यालय में सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन हेतु जागरूकता रैली का आयोजन
- कैंपस ऋषिकेश: सात दिवसीय नमामि गंगे नदी उत्सव का आयोजन