दुबई सरकार शत प्रतिशत कागजरहित दुनिया की पहली सरकार बनी

दुबई सरकार शत प्रतिशत कागजरहित दुनिया की पहली सरकार बनी

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 13 दिसंबर 2021

संयुक्त अरब अमीरात के युवराज शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने घोषणा की कि दुबई सरकार शत प्रतिशत कागज रहित होने वाली दुनिया की पहली सरकार बन गई है, जिससे 1.3 अरब दिरहम (35 करोड़ डॉलर) और एक करोड़ 40 लाख श्रम घंटों की बचत हुई है।

दुबई सरकार में सभी आंतरिक, बाहरी लेनदेन और प्रक्रियाएं अब शत प्रतिशत डिजिटल हैं तथा एक व्यापक डिजिटल सरकारी सेवा मंच इसका प्रबंधन करता है।

शेख हमदान ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘‘इस लक्ष्य को हासिल करना जीवन के सभी पहलुओं को डिजिटल बनाने की दुबई की यात्रा में एक नए चरण की शुरुआत का प्रतीक है। इस यात्रा का आधार नवोन्मेष, कलात्मकता और भविष्य पर केंद्रित है।

Please share the Post to: