रेनबो न्यूज़ इंडिया * 1 दिसंबर 2021
डॉ० पीतांबर दत्त बर्थवाल हिमालयन पी जी कॉलेज कोटद्वार में बायोटेक्नोलॉजी विभाग में “बायोटेक्नोलॉजी में सम्भावनायें” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें प्रोफेसर आशीष थपलियाल (ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, देहरादून) ने मुख्य वक्ता ने जैव प्रौद्योगिकी की विशेषताएं एवं अनुप्रयोगों पर विस्तृत जानकारी दी।
विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर मधु थपलियाल, विभागाध्यक्ष जंतु विज्ञान राजकीय डिग्री कॉलेज मालदेवता, रायपुर ने बताया कि जैव प्रौद्योगिकी किस प्रकार से छात्र एवं छात्राओं के लिए व्यवसायिक रूप से उपयोगी हो सकती है एवं उन्हें प्रेरित किया।
आयोजन में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने कहा कि इस तरह की गोष्टी छात्र एवं छात्राओं के व्यक्तित्व के विकास के लिए अत्यंत लाभदायक है। बायो टेक्नोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सुनीता नेगी ने भी जैव प्रौद्योगिकी के प्रयोजन कार्यों पर प्रकाश डाला।आयोजन में बायोटेक्नोलॉजी विभाग एवं जंतु विज्ञान के प्राध्यापक डॉ सुनयना शर्मा, श्री आशीष चार्ल्स, श्री विमल त्यागी एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहेे।
Related posts:
- महाविद्यालय रायपुर देहरादून की दो छात्राओं का स्किल विज्ञान प्रोग्राम में प्रशिक्षण हेतु चयन
- यूसर्क द्वारा आयोजित बाल-युवा समागम- 2021 का इंटर कॉलेज खटीमा में मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन
- प्रतिरोधक क्षमता और वैक्सीन का सही ज्ञान समाज के हर व्यक्ति को होना चाहिए: डॉ० सूक्तिलँग मझौ
- हरेला: जंतु विज्ञान विभाग पी जी कॉलेज रायपुर के छात्रों ने किया पौधा रोपण
- ठंडो रे ठंडो मेरे पहाडै की हवा ठंडी – गीत से उत्तराखंड स्थापना महोत्सव का आगाज
- एड्स की रोकथाम एवं जागरूकता में युवाओं का योगदान कार्यशाला का आयोजन