CBSE Exam: 10वीं बोर्ड परीक्षा रद्द, 12वीं बोर्ड परीक्षा स्थगित, पढ़िए पूरी खबर

CBSE Exam: 10वीं बोर्ड परीक्षा रद्द, 12वीं बोर्ड परीक्षा स्थगित, पढ़िए पूरी खबर

रमेश सिंह रावत * रेनबो न्यूज़, १४ अप्रैल २०२१
दिल्ली: CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला सामने आ रहा है। सीबीएससी की 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई है और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। शिक्षा मंत्रालय ने यह जानकारीे दी है।

जहां 10वीं के नतीजे बोर्ड द्वारा तैयार किए गए मापदंड के आधार पर तैयार किए जाएंगे। वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षाएं बाद में होंगी, बोर्ड 1 जून को स्थिति की समीक्षा कर निर्णय लेगा।

4 मई से शुरू होने वाली CBSE की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 10 जून तक चलनी थी। रिजल्ट का 15 जुलाई तक घोषित करना था।

पीएम मोदी ने आज शिक्षा मंत्रालय के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में फैसले के बाद शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने परीक्षाओं को टालने और रद्द करने की घोषणा की है।

Please share the Post to: