रेनबो न्यूज़ इंडिया * 11 दिसंबर 2021
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को कहा कि भारत को ड्रोन तकनीक में ‘ग्लोबल हब’ बनाने के लिए तेजी से काम हो रहा है।
उन्होंने ग्वालियर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि इसके लिए देश के हर राज्य में ड्रोन से जुड़ा एक मेला आयोजित किया जा रहा है और मध्यप्रदेश का ड्रोन मेला ग्वालियर में 11 दिसंबर को आयोजित होगा।
सिंधिया ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मानना है कि नयी तकनीक में देश को नेतृत्व करना चाहिए और इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए देश के राज्यों में ड्रोन मेलों का आयोजन किया जा रहा है। गुजरात और उत्तराखंड में इस प्रकार के आयोजन हो चुके हैं और अब मध्यप्रदेश का मेला 11 दिसंबर को ग्वालियर में आयोजित हो रहा है। इसमें ड्रोन से जुड़े सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर सहित सभी तकनीकों का प्रदर्शन होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘देश में ड्रोन का एक ग्लोबल हब बने, इस पर तेजी से काम हो रहा है।’’इस मेले का आयोजन भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय एवं फिक्की के सहयोग से माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड साईंस (एमआईटीएस) में होगा। इस मेले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर सहित अन्य लोग शामिल होंगे।
Related posts:
- जम्मू-कश्मीर: सीमा के छह किलो मीटर अंदर मार गिराया ड्रोन, पांच किलो आईईडी बरामद
- दुर्गम इलाकों में ड्रोन से भेजी जा सकेगी वैक्सीन,ICMR का ड्रोन आधारित वैक्सीन डिलीवरी मॉडल (आई-ड्रोन )लॉन्च
- नैनो यूरिया का व्यावसायिक उत्पादन शुरू करने वाला विश्व का पहला राष्ट्र बना भारत: मनसूख़ मांडविया
- विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए साझा प्रवेश परीक्षा 2021-22 से लागू नहीं होगी: यूजीसी
- यूनिफॉर्म सिविल कोड: देश में समान नागरिक संहिता हो, संविधान के आर्टिकल 44 को लागू करने का यही सही समय- दिल्ली हाईकोर्ट
- बंबई उच्च न्यायालय ने फर्जी टीकाकरण अभियान से बचने के लिए नीति बनाने के निर्देश