सहारनपुर एसएसपी अकाश तोमर के आदेश पर समाजवादी पार्टी के नेता इमरान मसूद के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ हैं। मुकदमा थाना कुतुबशेर में आचार संहिता के उल्लंघन एवं महामारी एक्ट के अंतर्गत दर्ज किया गया हैं।
एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 10 जनवरी को इमरान द्वारा अपने आवास पर समर्थकों की मीटिंग बुलाई गई थी। जिसमें भारी भीड़ जमा हुई। साथ ही प्रशासन से भी बैठक की कोई अनुमति नहीं ली गई थी। गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है। बताया गया कि आचार संहिता के उल्लंघन के साथ-साथ कोविड प्रोटोकॉल का भी उल्लंघन किया गया। इसके आलावा मीटिंग में लोगों ने मास्क नहीं लगाए हुए थे और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया गया। इसके दृष्टिगत थाना कुतुबशेर प्रभारी निरीक्षक पीयूष दीक्षित द्वारा इमरान मसूद एवं उनके 300 समर्थकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
Related posts:
- कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव इमरान मसूद समाजवादी पार्टी में शामिल
- सफलता: उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा 2 अन्य राज्यों से 14 साइबर अपराधी गिरफ्तार
- यूनिफॉर्म सिविल कोड: देश में समान नागरिक संहिता हो, संविधान के आर्टिकल 44 को लागू करने का यही सही समय- दिल्ली हाईकोर्ट
- जन्मदिन पर महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर वसीम आलम पुलिस कर्मी ने किया रेप, मुकदमा दर्ज
- तीन बेटियां पैदा होने पर महिला को तीन तलाक का मामला, मामला दर्ज
- लालच या व्यापार की आड़ में प्रदेश में बढ़ता साइबर अपराध का ग्राफ