Top Banner
PoK के परिवार की पीएम मोदी से अपील जुल्म से निजात दिलाओ हमें, पढ़िए खबर

PoK के परिवार की पीएम मोदी से अपील जुल्म से निजात दिलाओ हमें, पढ़िए खबर

पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर के एक परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तानी जुल्म से निजात दिलाने की अपील की है। सहज की गई जानकारी के अनुसार मुजफ्फराबाद के एक परिवार को प्रशासन ने उसके घर से बाहर निकाल दिया है। जिस वजह से परिवार को सर्द मौसम में सड़क पर ही रात गुजारनी पड़ रही है।

पीड़ित परिवार के मुखिया ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी से मदद मांगकर, मामले में दखल देने की अपील की है। व्यक्ति का वीडियो में कहना हैं की वह और उसकी पत्नी बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे गुजारने को मजबूर हैं। वायरल वीडियो में मलिक वसीम ने अपील की है कि उन्हें और परिवार को बचाने के लिए भारत सरकार को दखल देना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि उनका परिवार मुजफ्फराबाद प्रशासन की ओर से प्रताड़ना झेल रहा है। 

वसीम मलिक ने कहा, ‘पुलिस और प्रशासन ने हमारे घर को सील कर लिया है। उन्होंने कहा कि यदि हमें कुछ भी होता है तो उसके लिए मुजफ्फराबाद के कमिश्नर और तहसील जिम्मेदार होंगे। वीडियो में वसीम मलिक के अलावा उनकी पत्नी और बच्चे भी दिखते हैं, जो सड़क पर ही बैठे हैं।

मुजफ्फराबाद से सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि एक लोकल प्रशासन ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया है और एक प्रभावशाली शख्स ने उनकी जमीन पर कब्जा जमा लिया है। पुलिस की मदद से उस शख्स ने इनके घर पर कब्जा जमा लिया है। शख्स का कहना है कि यह जमीन भारत की है और इसका मालिकाना हक गैर-हिंदुओं और मुस्लिमों के पास है।

PM मोदी से अपील कर पाकिस्तान को सबक सिखाने का निवेदन

उन्होंने कहा कि पुलिस ने हजारों परिवारों के घरों को सील कर लिया है और लोगों को सर्द रातों में सड़कों पर ही जिंदगी गुजारनी पड़ रही है। ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जब पीओके में प्रभावशाली लोगों ने मकान कब्जा लिए हैं। वसीम मलिक ने कहा, ‘मैं पीएम नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि वे पाकिस्तान को सबक सिखाएं। यह आपकी प्रॉपर्टी है। यह संपत्ति गैर-मुस्लिमों और सिखों की है। आएं और लोगों को इन अत्याचारों से निजात दिलाएं।’

एक पुलिस अधिकारी सबर नकवी का नाम लेते हुए वसीम ने कहा कि आज इन लोगों ने हमें घर से बाहर कर दिया है। आखिर किस कानून के तहत इन लोगों ने हमें घर से बाहर निकाला है।

वसीम मलिक ने दी आत्महत्या करने की धमकी

गौरतलब है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में कई बार स्थानीय लोग प्रशासन के अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं। पीओके भारत के जम्मू कश्मीर प्रांत का ही अभिन्न हिस्सा है, जिस पर पाकिस्तान ने अवैध कब्जा जमा रखा है। अक्टूबर 1947 के बाद से ही यह हिस्सा पाकिस्तान के कब्जे में है और अकसर लोग उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं। यह इलाका पाकिस्तान के पिछड़े हिस्सों में से एक है। वसीम मलिक ने घर वापस न मिलने पर आत्महत्या करने की भी धमकी दी है।

Please share the Post to: