रेनबो न्यूज़ इंडिया * 12 जनवरी 2022
पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में ऊंचाई पर स्थित एक मंदिर में पूजा करने गए आठ श्रद्धालु मंगलवार को भारी बर्फबारी के कारण फंस गए थे, एसडीआरएफ के दल ने उन्हें वहां से सुरक्षित निकाल लिया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
धारचूला के एसडीएम ए के शुक्ला ने कहा, ‘‘12000 फुट की ऊंचाई पर स्थित सिद्धार्थ मंदिर में पूजा करने गया बलुआकोट गांव के श्रद्धालुओं का एक समूह मंदिर पहुंचते ही छह फुट बर्फ में फंस गया।’’ उन्होंने कहा कि मंदिर का रास्ता घने जंगल से होकर गुजरता है। उन्होंने बताया कि फंसे हुए श्रद्धालुओं में चार लड़के, तीन लड़कियां और एक महिला शामिल थी।
एसडीएम ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने एसडीआरएफ और अस्कोट स्थित स्थानीय पुलिस टीम को श्रद्धालुओं को वहां से सुरक्षित निकालने का आदेश दिया।
एसडीआरएफ अधिकारी मनोहर कन्याल ने कहा, ‘‘श्रद्धालुओं को वहां से निकालने के बाद हम उन्हें नाललेख से खूंटी गांव ले आए और बस से उन्हें उनके गांव रवाना किया।
Related posts:
- साल में एक दिन खुलता है यह मंदिर, महिलाएं भगवान विष्णु को पहनाती हैं राखी
- बद्रीनाथ धाम के आज प्रातः खुले कपाट, प्रधानमंत्री के नाम की पहली पूजा
- वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में भगदड़ में 12 लोगों की मौत, जांच के आदेश दिए गए
- Breaking: पहाड़ों में आफत की बारिश, उत्तरकाशी में बादल फटा, एसडीआरएफ रेस्क्यू से 3 शव बरामद
- देवप्रयाग में बादल फटने से आईटीआई भवन समेत कई दुकानें और मकान क्षतिग्रस्त, देखिये पूरा दृश्य
- दुल्हन तीन दिन से कर रही बारात का इंतजार, जानें क्या है वजह