Top Banner
ड्राइवर को पड़ा दौरा तो महिला ने 10 किमी तक चलाई बस, अस्पताल में कराया भर्ती, वीडियो वायरल

ड्राइवर को पड़ा दौरा तो महिला ने 10 किमी तक चलाई बस, अस्पताल में कराया भर्ती, वीडियो वायरल

महाराष्ट्र के पुणे जिले में महिलाओं और बच्चों को ले जा रही एक मिनी बस के चालक को अचानक दौरा पड़ गया। इसके बाद एक महिला ने दिलेरी दिखाते हुए खुद ड्राइविंग सीट की कमान संभाली और 10 किमी तक बस चलाकर ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया। यह घटना सात जनवरी को हुई थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

महिला योगिता साटव अन्य महिलाओं और बच्चों के साथ पुणे के निकट शिरूर में एक कृषि पर्यटन स्थल पर पिकनिक मनाने के बाद बस से लौट रही थीं। तभी बस चालक को दौरा पड़ने लगा और उसने एक सुनसान सड़क पर गाड़ी रोक दी।

बस में मौजूद बच्चों और महिलाओं को घबराया हुआ देख साटव ने बस का संचालन अपने हाथों में ले लिया और करीब 10 किलोमीटर तक बस चलाकर ड्राइवर को एक अस्पताल में भर्ती कराया।

साटव ने कहा, “क्योंकि मुझे कार चलाना आता है, मैंने बस चलाने का फैसला किया। पहला महत्वपूर्ण काम बस चालक को इलाज उपलब्ध कराने का था, इसलिए मैं उसे लेकर पास के एक अस्पताल गई जहां उसे भर्ती कराया गया।”

महिला ने इसके बाद बस के अन्य यात्रियों को भी उनके घर छोड़ा।

संकट के समय बिना घबराये हुए सूझबूझ से काम लेने के लिये लोग योगिता साटव की काफी सराहना कर रहे हैं।

Please share the Post to: