अक्सर लोग अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) को सुरक्षित रखने के लिए इसे प्लास्टिक या पीवीसी के कार्ड पर प्रिंट करवा देते हैं। परन्तु अगर कार्ड आपने खुले बाजार में प्रिंट करवाया है तो नहीं आ सकता है काम में।
बाजार में प्रिंट हुआ प्लास्टिक कार्ड बेकार
आधार कार्ड (Aadhaar Card) जारी करने वाले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) का कहना है कि जो लोग प्लास्टिक या पीवीसी की शीट पर खुले बाजार में आधार कार्ड प्रिंट करवाते हैं, असल में ये कार्ड मान्य नहीं है। जाकारी दी गई कि अगर ऐसा कार्ड कहीं पहचान के लिए दिखाते हैं तो यह आधार कार्ड नहीं माना जाएगा। जानकारी दी गई कि बाजार में छपवाए आधार कार्ड सुरक्षित नहीं हैं। साथ ही बताया गया कि बाजार में छपवाए गए प्लास्टिक या पीवीसी आधार कार्ड में कई सारे सुरक्षा फीचर्स नहीं होते हैं। इसलिए वह खुद ऐसे कार्ड के इस्तेमाल को हतोत्साहित करने पर जोर देती है। इसके बदले में वो घर बैठे प्राधिकरण से छपे PVC Aadhaar Card को ऑर्डर देने का विकल्प देती है।
#AadhaarEssentials
— Aadhaar (@UIDAI) January 18, 2022
We strongly discourage the use of PVC Aadhaar copies from the open market as they do not carry any security features.
You may order Aadhaar PVC Card by paying Rs 50/-(inclusive of GST & Speed post charges).
To place your order click on:https://t.co/AekiDvNKUm pic.twitter.com/Kye1TJ4c7n
ऐसे बनवाएं PVC Aadhaar कार्ड
सही और सुरक्षित प्लास्टिक या पीवीसी वाला आधार कार्ड आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर इसके लिए ऑर्डर कर सकते हैं। ऑनलाइन आर्डर करने पर आपका कार्ड आपको घर बैठे स्पीड पोस्ट से मिल जाएगा। इसके लिए 50 रुपये मात्र का पोस्टल भुगतान करना होता है। इस कार्ड में आपकी आधार डिटेल के साथ एक QR Code होता है। साथ ही कई सिक्योरिटी फीचर और डेमोग्राफिक डिटेल भी होती है।
mAadhaar App से भी कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं
Digital Aadhaar कार्ड : स्मार्टफोन चलाने वाले लोग इसे अपने फोन में mAadhaar ऐप को डाउनलोड कर भी डाउनलोड कर सकते हैं। ये कार्ड भी UIDAI से जुड़ी सभी सर्विस के लिए मान्य है।
Related posts:
- जनधन खाता है तो फटाफट करें आधार से लिंक, वरना 1.3 लाख का होगा नुकसान- पढ़िए कैसे
- प्लास्टिक कचरा प्रबंधन पर मंथन, हम हर हफ्ते पांच ग्राम प्लास्टिक खा रहे हैं – अनूप नौटियाल
- चंद्रबदनी महाविद्यालय में सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन और विकल्प विषय पर चर्चा
- महाविद्यालय में सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन हेतु जागरूकता रैली का आयोजन
- अब साझा सेवा केंद्रों (सीएससी) में राशन कार्ड से संबंधित सेवाएं भी उपलब्ध होंगी
- सिर्फ इनसान ही चेहरे नहीं पहचानता, मधुमक्खियां भी फूलों को खोजती, पहचानती हैं