CM योगी ने हेलिकॉप्टर में बैठे-बैठे की मां शाकुम्भरी देवी मंदिर की परिक्रमा,जानें वजह

CM योगी ने हेलिकॉप्टर में बैठे-बैठे की मां शाकुम्भरी देवी मंदिर की परिक्रमा,जानें वजह

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 13 फरवरी 2022

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सहारनपुर जिले के बडगांव क्षेत्र में एक चुनावी सभा को सम्बोधित किया। मुख्यमंत्री का मां शाकुम्भरी देवी के दर्शन करने का कार्यक्रम था, लेकिन बिज़ी शेड्यूल के कारण वह वहां नहीं जा पाए और हेलिकॉप्टर से ही मंदिर की परिक्रमा कर वापस लौट गए। सहारनपुर शहर से विधानसभा चुनाव लड़ रहे राजीव गुम्बर ने बताया कि मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड से सहारनपुर जिले के बडगांव क्षेत्र में आए थे और यहां उन्होंने एक चुनावी सभा को सम्बोधित किया।

हेलिकॉप्टर से की मंदिर की परिक्रमा
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री तीन घंटे की देरी से पहुंचे थे इसलिए वह वापस जाते वक्त मां शाकुम्भरी देवी मन्दिर में दर्शन के लिए नहीं रुके सके और उनके हेलिकॉप्टर ने आसमान से ही मां शाकुम्भरी देवी मन्दिर की परिक्रमा की और वहीं से वह लखनऊ रवाना हो गए। दूसरे चरण में राज्य के नौ जिलों-सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूँ, बरेली तथा शाहजहांपुर की 55 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा।