Top Banner
भारत में भी आएगी डिजिटल मुद्रा, नाम होगा ‘डिजिटल रुपया’

भारत में भी आएगी डिजिटल मुद्रा, नाम होगा ‘डिजिटल रुपया’

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 2 जनवरी 2022

केंद्र सरकार ने अपना इस साल का बजट 2022 संसद में पेश किया। इस दौरान संसद में बजट पढ़ते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी दी कि भारत की अपनी डिजिटल करेंसी जल्द आएगी, जिसको रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई ) की तरफ जारी किया जाएगा। आरबीआई की ओर से डिजिटल रुपया जारी करेगा। ऐसे में RBI साल 2022 में डिजिटल करेंसी का देश में आधिकारिक लॉन्च होगा।

यह डिजिटल करेंसी ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित होगी। वित्त मंत्री ने बताया कि ब्लॉकचेन और अन्य टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके डिजिटल रुपया जारी किया जाएगा। 2022-23 से आरबीआई द्वारा यह जारी होगा। इससे अर्थव्यवस्था को बड़ा बढ़ावा मिलेगा। डिजिटल करेंसी को मजबूत करने के लिए ढांचा बढ़ाया जाएगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना चौथा बजट पेश करते हुए बताया कि अर्थव्यवस्था को एक बड़ा बढ़ावा देने के लिए डिजिटल रुपया- ब्लॉकचेन और अन्य तकनीक का उपयोग करके साल 2022-23 में आरबीआई द्वारा पेश किया जाएगा। अपने भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि 2023 तक एक ब्लॉकचेन-आधारित और आरबीआई समर्थित सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) पेश की जाएगी।।

 

Please share the Post to: