Top Banner
उत्तरकाशी में सुबह-सुबह महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.1 रही तीव्रता

उत्तरकाशी में सुबह-सुबह महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.1 रही तीव्रता

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 12 जनवरी 2022

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में शनिवार सुबह भूकंप से धरती हिल गई। भूकंप के झटके सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर महसूस किए गए जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, शनिवार सुबह उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया। 

भूकंप उत्तरकाशी से 39 किमी पूर्व में टिहरी गढ़वाल क्षेत्र में सुबह करीब 5.03 बजे आया। भूकंप के झटके सुबह पांच बजकर तीन मिनट पर महसूस किए गए। 

भूकंप का केंद्र अक्षांश 30.72 और देशांतर 78.85 था। वहीं इसकी गहराई 28 किमी थी।अब तक भूकंप के कारण किसी तरह के नुकसान या जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

मॉडिफाइड मरकली इंटेंसिटी स्केल के अनुसार भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि सभी ने इसे महसूस किया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, 4.1-तीव्रता का भूकंप  गिरे हुए प्लास्टर और टूटे हुए कांच के बने पदार्थ के कुछ उदाहरण हो सकते हैं।

Please share the Post to: