फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने की सीएम धामी से भेंट

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने की सीएम धामी से भेंट

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 7 जनवरी 2022

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों उत्तराखंड में अपनी फ़िल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे है। मसूरी में साउथ फिल्म रतसासन की रीमेक की शूटिंग की जा रही है। फ़िल्म की शूटिंग देहरादून, मसूरी, धनौल्टी आदि क्षेत्रों में होगी। इसी क्रम में आज सुबह शूटिंग से समय निकाल कर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास में पहुंचकर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उत्तराखंड राज्य में मौजूद तमाम पर्यटक स्थलों के संबंध में बातचीत भी की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें चारधाम का चित्र देकर सम्मानित किया।

अक्षय कुमार ने उत्तराखंड को फिल्म शूटिंग के लिए बहुत ही बेहतरीन जगह बताया।फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से गले मिलकर उन्हें चुनाव के लिए शुभकामनाएं भी दी।अक्षय कुमार भी उत्तराखंड की टोपी पहने नजर आए।सीएम पुष्कर धामी ने यह टोपी उन्हें भेंट की है।

मुख्यमंत्री ने कहा अक्षय कुमार जी ने राज्य के युवाओं को प्रेरित करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की और हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email