महाविद्यालय के बायोटेक विभाग में द्वारा मॉडल व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
रेनबो न्यूज़ इंडिया * 28 फरवरी 2022
कोटद्वार। डॉक्टर पीतांबर दत्त बड़थ्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के बायोटेक विभाग में दिनांक 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष में पोस्टर व मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता का विषय था “जैविक हथियार”। महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया व कार्यशील मॉडल एवं पोस्टर प्रस्तुत किये।
महा विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर सीमा चौधरी ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की शुभकामनाएं दी, साथ ही डॉक्टर सी वी रमन द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में उपलब्धियों को बताया एवं छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए पोस्टर व मॉडल को सराहाI बायोटेक विभाग की समन्वयक डॉक्टर सुनीता नेगी ने जैविक हथियार के दुरुपयोग व उसमें प्रयोग होने वाले सूक्ष्मजीवी व उनसे होने वाले रोगों के बारे में विस्तार से बताया और साथ में यह भी बताया कि जैविक हथियारों का उपयोग पूरे विश्व के लिए घातक है।
मॉडल प्रतियोगिता में राहुल ने प्रथम, अंशिका ने द्वितीय एवं दीपशिखा, शिवानी, कलावती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया व पोस्टर प्रतियोगिता में गुंजन, मानसी एवं आकाश ने क्रमश प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कियाI इस अवसर पर बायोटेक विभाग के प्राध्यापक डॉक्टर सुनैना शर्मा, प्रियंका डोभाल, आशीष चार्ल्स, विमल त्यागी, जागृति चौहान, अंजलि व सहायक राकेश कुमार एवं कमलेश उपस्थित रहे।
Related posts:
- भारत ने हिमालय में पैदा हुए जैविक बाजरा का डेनमार्क को निर्यात शुरू किया
- यूसर्क द्वारा आयोजित बाल-युवा समागम- 2021 का इंटर कॉलेज खटीमा में मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन
- कोटद्वार महाविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं के नामों की घोषणा
- महाविद्यालय सोमेश्वर में प्रेमचंद जयंती पर कथा सम्राट का भावपूर्ण स्मरण
- चंद्रबदनी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
- चीन के ‘जहरीले’ खाद को लेने से श्रीलंका का इनकार, बौखलाए ड्रैगन ने ब्लैकलिस्ट किया बैंक