सरखेत में "मशरुम उत्पादन" से रोजगार की संभावनाऐं विषय पर कार्यशाला का आयोजन
रेनबो न्यूज़ इंडिया * 22 फरवरी 2022
रायपुर (देहरादून)। मंगलवार दिनांक 22 फरवरी 2022 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून द्वारा मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के “उन्नत भारत अभियान” के तहत ग्राम सभा सरखेत में “मशरुम उत्पादन” से रोजगार की संभावनाऐं विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० सतपाल सिंह साहनी ने किया। उन्होंने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न स्वरोजगार परक योजनाऐं संचालित की जा रही हैं, और बताया कि हमारे महाविद्यलय द्वारा विभिन्न ग्राम सभाओं में मशरुम उत्पादन की ट्रैनिंग दी जा रही है ताकि ग्रामीण अपने उद्यम शुरु कर सकें।
प्लांटिका फाउण्डेशन के निदेशक डॉ० अनूप बडोनी ने ग्रामीणों को विस्तार से बताया कि वे अपनी पारम्परिक कृषि के साथ-साथ कम साधनों में मशरुम उत्पादन कर अच्छी आमदनी कर सकते हैं। उन्होंने ग्रामीणों को बटन मशरुम, ढीगंरी मशरुम पैदा करने की विधि विस्तार से बताई। वैज्ञानिक डॉ० आदर्श डंगवाल ने मशरुम की खेती के दौरान होने वाली बीमारियों के निवारण की विधि विस्तार से समझाई।
कार्यक्रम की समन्वयक डॉ० मधु थपलियाल ने बताया कि ग्राम सभा सरखेत में ग्रामीण मशरुम उत्पादन की इकाई लगाकर स्वयं सहायता समूह द्वारा इसका व्यवसायीकरण भी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसकी मानिटरिंग महाविद्यालय की उन्नत भारत अभियान की समिति तथा छात्र समूहों द्वारा की जाएगी।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सरखेत ग्राम प्रधान श्रीमति नीलम कोटवाल ने महाविद्यालय द्वारा ग्रामीणों हेतु आयोजित इस रोजगारपरक कार्यशाला हेतु सरखेत ग्राम सभा की ओर से आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान उन्नत भारत अभियान समिति के सदस्य डॉ० श्रति चौकियाल, डॉ० रेखा चमोली द्वारा ग्रामीणों के साथ संवाद स्थापित कर उन्हें इस कार्यक्रम की जानकारी दी गई।
आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ० पूजा कुकरेती के अलावा महाविद्यालय के छात्र-छात्राऐं – संजना, शिवाशीं, वर्षा, वर्षा सोलंकी, श्वाति, रोहित, अंकित, आशीष, विकास और संजय, पूजा, दीक्षा व सोनी देवी, मीना पंवार, सुनीता, राखी, रजनी, पूजा, विजेन्द्र आदि ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया।
Related posts:
- महाविद्यालय सोमेश्वर द्वारा आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय व्याकरण कार्यशाला का समापन
- महाविद्यालय के छात्र सीखेंगे मशरुम उत्पादन के गुर
- महाविद्यालय देवप्रयाग में योग दर्शन और इतिहास विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन
- हिंदी व्याकरण के व्याकुल करने वाले प्रश्नों के विशेषज्ञों ने बताए सरल उत्तर
- महाविद्यालय कोटद्वार में नैक मूल्यांकन पर जानकारी हेतु कार्यशाला का आयोजन
- पर्यावरण और जल संरक्षण हेतु नवाचार और टेक्नोलॉजी का उपयोग समय की आवश्यकता: सचिदानंद भारती