पर्यावरण प्रेमी युवा रानीखेत से पैदल पहुंचा देहरादून, मुख्यमंत्री ने किया सम्मान

पर्यावरण प्रेमी युवा रानीखेत से पैदल पहुंचा देहरादून, मुख्यमंत्री ने किया सम्मान

रानीखेत का युवा पर्यावरण जन जागृति यात्रा के अंतर्गत पैदल पहुंचा देहरादून

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 10 अप्रैल 2022

देहरादून। चौखुटिया, रानीखेत अल्मोड़ा से चलकर राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली तक पर्यावरण जन जाग्रति यात्रा के लिए 22 वर्षीय ग्रेजुएट शंकर सिंह बिष्ट ने दिनांक 1 अप्रैल 2022 से पैदल यात्रा प्रारंभ की है, आज दिनांक 10 अप्रैल को गढ़वाल के रास्ते देहरादून पहुंचे जहां लोगों ने उनका स्वागत किया। माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने उनका स्वागत करते हुए उनके प्रयासों की सराहना तथा मार्गदर्शन देते हुए हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया।

पदमश्री कल्याण सिंह रावत, महानगर उत्तर पर्यावरण संयोजक डॉ० भवतोष शर्मा, नौला फाउंडेशन के संदीप मनराल, ग्राम प्रधान मासी गांव रानीखेत गिरधर बिष्ट आदि ने शंकर सिंह बिष्ट एवम् उनके साथी प्रमोद सिंह बिष्ट का बीजापुर गेस्ट हाउस में स्वागत एवम् अभिनंदन किया।

Please share the Post to: