Top Banner
विश्व पृथ्वी दिवस: पर्यावरण संरक्षण गतिविधि हरिद्वार द्वारा इको ब्रिक जागरूकता कार्यक्रम

विश्व पृथ्वी दिवस: पर्यावरण संरक्षण गतिविधि हरिद्वार द्वारा इको ब्रिक जागरूकता कार्यक्रम

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 22 अप्रैल 2022

हरिद्वार। विश्व पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि हरिद्वार ने सिंह द्वार नहर पार्क पर पर्यावरण जागरूकता अभियान और विचार गोष्ठी का आयोजन किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉo.विपिन कुमार, मनीष चौधरी, डॉ० संगीता गौतम, कविता पंजवानी,उमा जैन, डाॅo.विपिन शर्मा, कंचन तनेजा, शिवांश ने पर्यावरण को बचाने के लिए एवं पृथ्वी को प्रदूषण से बचाने के लिए अपने विचार प्रस्तुत किये। उन्होंने कहा हमें जल संरक्षण वायु संरक्षण और पृथ्वी संरक्षण पर विचार करने की आवश्यकता है और बड़े स्तर पर लोगों द्वारा पॉलिथीन का उपयोग के बजाएं पेपर बैग, जूट बैग एवं कपड़े के बैग का इस्तेमाल किया जाए। सिंगल यूज़ पॉलिथीन से इको ब्रिक बना करके पार्क पेड़ नहरों के घाटों अन्य स्थानों पर चबूतरे बनाए जा सकते हैं, जिससे शहरों के आसपास पॉलिथीन को फैलने से रोका जाए तथा पृथ्वी पर पॉलिथीन न फैले इसके लिए घर-घर में इको ब्रिक बने और यह कार्य जन-जन के द्वारा हर घर-घर में होना चाहिए।

Please share the Post to: