Top Banner Top Banner
देहरादून: गजब…पहले पुलिस भर्ती परीक्षा दी फिर ठगी करने पहुंच गया

देहरादून: गजब…पहले पुलिस भर्ती परीक्षा दी फिर ठगी करने पहुंच गया

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 21 मई 2022

 दरअसल मामला वसंत विहार इलाके का है इस इलाके में तकरीबन एक दर्जन लोग दिनदहाड़े ठगी का शिकार हो गए ठग बाकायदा लोगों के घरों में गए और उन्हे ठग कर बाहर आ गए।हालांकि एक शख्स की वजह से इस ठगी का पर्दाफाश हो गया और 3 शख्स पुलिस की गिरफ्त में पहुंच गए

वसंत विहार में तीन युवक घरों में गैस के कनेक्शन के मीटर लगाने के नाम पर घर घर जा रहे थे यह युवक लोगों से गैस कनेक्शन के मीटर लगाने के लिए ₹475 की वसूली कर रहे थे मीटर लगाने के लिए कुछ दिनों बाद की तारीख दी जा रही थी ।

इसी दौरान ठग मोहित अरोड़ा नाम के एक व्यक्ति के घर  पहुंचे  मोहित को युवकों के हाव भाव को देखकर शक हुआ उन्होंने उनसे पूछताछ की तो वह युवक वहां से निकलने लगे इसी बीच मोहित ने पुलिस को इनफॉर्म करके बुला लिया और पुलिस भी  मौके पर पहुंच गयी तीनों को हिरासत में ले लिया गया

इसके बाद पुलिस को हैरान करने वाले जानकारी मिली दरअसल जिन लोगों को ठगी के आरोप में पकड़ा गया उनमें से एक उत्तराखंड पुलिस भर्ती के लिए परीक्षा भी दे चुका है परीक्षा देने के बाद वो ठगी करने पहुंच गया

इसके साथ ही एक अन्य शख्स गैस कंपनी का पूर्व कर्मचारी निकला। उसके पास फर्जी आईकार्ड, फर्जी रसीद बुक मिली है।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email