Top Banner
मोहाली में पंजाब पुलिस की खुफिया इकाई के मुख्यालय परिसर में धमाका

मोहाली में पंजाब पुलिस की खुफिया इकाई के मुख्यालय परिसर में धमाका

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 10 मई 2022

 पंजाब के मोहाली में इंटेलिजेंस बिल्डिंग के बाहर धमाका होने की खबर आ रही है। धमाके की वजह से दफ्तर की खिड़कियों के शीशे टूट गये हैं।अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मौके पर पुलिस की टीम पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि शाम करीब साढ़े सात बजे दफ्तर के तीसरी मंजिल पर रॉकेट जैसी कोई चीज आकर टकराई थी। इस धमाके से दफ्तर के कई शीशे टूट चुके हैं। पुलिस के कई आलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं और मामले की छानबीन कर रहे हैं।

मोहाली में सोमवार रात को पंजाब पुलिस की खुफिया इकाई के मुख्यालय परिसर में यह धमाका हुआ था।सूत्रों ने बताया कि अब तक इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

मोहाली एसपी (मुख्यालय) रविंदर पाल सिंह ने कहा है कि ” मामूली धमाका है।हमला इमारत के बाहर से हुआ।इसे रॉकेट-टाइप फायर से किया गया है।कोई हताहत या नुकसान नहीं हुआ।हमारे वरिष्ठ अधिकारी और एफएसएल टीम इसकी जांच कर रही है।”

यह पूछे जाने पर कि क्या इसे आतंकवादी हमला माना जा सकता है, मोहाली के एसपी (मुख्यालय) रविंदर पाल सिंह कहते हैं, “इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। हम इसकी जांच कर रहे हैं।

Please share the Post to: