Top Banner
उत्तराखंड की दीक्षा जोशी बनीं IAS, हासिल की 19वीं रैंक,बीजेपी प्रवक्ता सुरेश जोशी की हैं बेटी

उत्तराखंड की दीक्षा जोशी बनीं IAS, हासिल की 19वीं रैंक,बीजेपी प्रवक्ता सुरेश जोशी की हैं बेटी

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 30 मई 2022

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा-2021 के परिणाम घोषित किए हैं। जिसमें उत्तराखंड की बेटी दिशा जोशी ने 19वां स्थान हासिल किया है उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की रहने वाली दिशा जोशी ने यूपीएससी सिविल सेवा 2021 के फाइनल रिजल्ट में 19वां स्थान हासिल किया हैदिशा जोशी के पिता का नाम सुरेश जोशी है, जो उत्तराखंड में बीजेपी के बड़े नेता और प्रदेश प्रवक्ता भी हैं

इससे पहले दीक्षा हिमालयन हॉस्पिटल से एमबीबीएस कर चुकी है। दीक्षा की इस उपलब्धि से उनके परिवार सहित पूरे पिथौरागढ़ जिले में खुशी की लहर है। दीक्षा के घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। दीक्षा जोशी ने प्राथमिक शिक्षा पिथौरागढ़ से हासिल की है। उन्होंने मल्लिकार्जुन स्कूल पिथौरागढ़ से हाईस्कूल पास करने के बाद वेल्हम गर्ल्स कॉलेज देहरादून से इंटर की परीक्षा पास की। जिसके बाद दीक्षा ने हिमालयन हॉस्पिटल जौली ग्रांट से एमबीबीएस की पढ़ाई की।

 दीक्षा का कहना है कि एमबीबीएस के बाद दून अस्पताल में इंटर्नशिप के दौरान उन्हें महसूस हुआ कि प्रशासनिक सेवा में जाकर हेल्थ सिस्टम को मजबूत किया जा सकता है। तब जाकर उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की। दीक्षा ने बिना किसी कोचिंग के ही खुद से तैयारी कर यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की है। दीक्षा ने इसका श्रेय अपने माता-पिता के साथ ही गुरु अनुपम जैन को दिया है

Please share the Post to: