Top Banner
गंगा में नहाते वक्त हाथ से फिसल गयी पांच साल की मासूम, तलाश में जुटी SDRF

गंगा में नहाते वक्त हाथ से फिसल गयी पांच साल की मासूम, तलाश में जुटी SDRF

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 5 जून 2022

दुखद घटना रविवार सुबह की है। अशोक नगर दिल्ली निवासी अमरनाथ परिवार संग ऋषिकेश घूमने आये थे। वे रविवार सुबह वेदांत आश्रम शीशम झाडी स्थित गंगा किनारे स्नान करने गए थे उनके साथ उनकी पत्नी और उनकी पांच वर्ष की बेटी आशी भी थी। आशी को वह नहला रहे थे कि अचानक आशी हाथ से फिसल गयी और देखते देखते गंगा नदी में ओझल हो गयी। तुरंत पुलिस, SDRF को सूचना दी गयी।

फिलहाल अभी बेटी का कुछ पता नहीं चल पाया है। पहाड़ों में पानी गिरने से पानी का रंग भी मटमैला हो रखा है और पानी का बहाव भी काफी तेज है। ऐसे में SDRF को काफी मशक्कत  करनी पड़ रही है। SDRF ढालवाला के अधिकारी सब इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। SDRF का सर्च अभियान जारी है। 

Please share the Post to: