GATE 2023: IIT कानपुर 04, 05, 11 और 12 फरवरी, 2023 को GATE परीक्षा की आयोजित करेगा। परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया सितंबर के पहले सप्ताह में शुरू होगी। परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल gate.iitk.ac.in वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।
इंजीनियरिंग ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE 2023) एग्जाम डेट्स की घोषणा कर दी गई है। इस वर्ष भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर GATE 2023 का आयोजन करेगा। IIT कानपुर 04, 05, 11 और 12 फरवरी, 2023 को GATE परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया सितंबर के पहले सप्ताह में शुरू होगी।
Graduate Aptitude Test in Engineering (GATE) is jointly conducted by @iitbombay, @iitdelhi , @IITGuwahati, @IITKanpur, @IITKgp, @iitmadras, @iitroorkee and @iiscbangalore. @IITKanpur is the organising institute for #GATE2023.
— Abhay Karandikar (@karandi65) July 21, 2022
IIT कानपुर के डायरेक्टर अभय करंदीकर ने ट्वीट कर एग्जाम डेट और रजिस्ट्रेशन डेट्स की जानकारी दी है। GATE 2023 की परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी और कुछ विषयों में दो पेपरों के विकल्प के साथ कुल 29 विषय में आयोजित की जाएगी। गेट क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार MoE और अन्य सरकारी एजेंसियों द्वारा समर्थित संस्थानों में मास्टर्स कोर्स और इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी/आर्किटेक्चर/आर्ट्स और साइंस की संबंधित शाखाओं में डॉक्टरेट कार्यक्रमों में सीधे प्रवेश के लिए पात्र होते हैं। साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSU) अपनी भर्ती प्रक्रिया के लिए GATE 2022 स्कोर को भी वरीयता देते हैं।
Related posts:
- CBSE टर्म-2 Exam 2022: सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के एग्जाम पैटर्न में नहीं होगा कोई बदलाव, जल्द आएगी डेटशीट
- SC ने COVID-19 संबंधी पाबंदियों के चलते 5 फरवरी होने वाली GATE परीक्षा स्थगित करने से किया इनकार
- गढ़वाल मंडल: 803 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा देंगे 137360 परीक्षार्थी
- CBSE ने जारी की पहले चरण की परीक्षा की डेट शीट
- CBSE बोर्ड 12वीं की परीक्षा: नहीं बनी परीक्षा पर सहमति, 1 जून को हो सकता है अंतिम फैसला
- IIT खड़गपुर: अनुसंधानकर्ताओं द्वारा पान के पत्तों से तेल निकालने की तकनीक विकसित