रेनबो न्यूज़ इंडिया*16 जुलाई 2022
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को हरेला उत्सव के प्रारंभ होने के अवसर पर महाराणा प्रताप खेल महाविद्यालय में पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
उन्होंने कहा कि श्रावण महीने में उत्तराखंड में मनाया जाने वाला हेरला एक अनोखा उत्सव है जो पर्यावरण संरक्षण को संस्कृति से जोड़ता है।
धामी ने कहा कि पौधरोपण अभियान इस साल हरेला समारोह के तौर पर राज्य में एक महीने तक चलेगा। उन्होंने कहा कि इस उत्सव के दौरान 15 लाख पेड़ लगाये जाएंगे जिनमें 50 प्रतिशत फल वाले वृक्ष होंगे।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अनथक प्रयास की जरूरत है और इस साल हरेला उत्सव का ध्येय वाक्य हर जिले में जल संसाधनों, नदियों, नहरों आदि का पुनरोद्धार है तथा विकास एवं पर्यावरण संरक्षण के बीच सदैव संतुलन होना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ यह सुनिश्चित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि आगामी पीढ़ियों को शुद्ध पर्यावरण मिले। ’’
Related posts:
- प्रदेश में धूमधाम से मनाया गया हरेला पर्व, पढ़िए कितने लगे पौधे
- Environment Day: जल प्रबंधन, वृक्षारोपण एवं प्लाटिक उन्मूलन से पर्यावरण संरक्षण पर जोर
- माँ सरस्वती के मंदिर में औषधीय व फलदार पौधे रोपित कर मनाया हरेला पर्व
- एनएसएस इकाई द्वारा गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नरेंद्रनगर में हरेला पर्व पर पौधरोपण किया गया
- सीएम धामी ने पवलगढ में सरफ़ेस हाइड्रो कायनेटिक परियोजना का किया शुभारंभ
- मुख्यमंत्री धामी शासन के 100 दिन पूरे, मेरा एक-एक पल जनता के लिए: धामी