नीट एग्जाम देने गई छात्राओं को परीक्षा से पूर्व इनरवियर उतारकर स्टोर रूम में रखने को किया मजबूर
केरल में NEET 2022 मेडिकल प्रवेश परीक्षा केंद्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहाँ देने गई छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसे परीक्षा देने से पहले ब्रा उतारने के लिए मजबूर किया गया। साथ ही इस मामले में लगभग 100 अन्य लड़कियों ने भी शिकायत की है।
बताया जा रहा है कि परीक्षा पूर्व सुरक्षा जांच के दौरान लड़की की ब्रा में लगे मेटल के हुक के चलते मेटल डिटेक्शन मशीन में बीप हुआ था। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने लड़की को ब्रा उतारने के लिए मजबूर किया।
इस मामले की लड़की के पिता द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद चौंकाने वाली घटना सामने आई। मामला केरल के कोल्लम जिले के एक नीट सेंटर का है। महिला सुरक्षा कर्मियों ने मेटेलिक हुक के कारण डिटेक्शन मशीन के बीप करने के कारण लड़की को अपनी ब्रा हटाने के लिए कहा। ऐसा होने पर पीड़ित परीक्षार्थी ने अपनी मां को ब्रा निकालकर दी ताकि उसे परीक्षा में बैठने दिया जा सके। बताया जा रहा कि उसने खुद को ढकने के लिए शॉल भी मांगा था।
चादमंगलम – केरल के मार्थोमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी परीक्षा केंद्र ने किसी भी जिम्मेदारी से इनकार किया है। घटना की कोल्लम पुलिस प्रमुख ने पुष्टि की कि लड़की के माता-पिता ने उक्त घटना की शिकायत दर्ज कराई है।
नीट परीक्षार्थी छात्रा के पिता ने कहा, “एक सुरक्षा जांच के बाद, मेरी बेटी को बताया गया कि मेटल डिटेक्टर से इनरवियर के हुक का पता चला है, इसलिए उसे इसे हटाने के लिए कहा गया।
इसके आलावा लगभग 90% छात्राओं को अपने इनरवियर को उतारकर एक स्टोर रूम में रखना पड़ा। जिससे परीक्षा लिखते समय परीक्षार्थी छात्राएं मानसिक रूप से परेशान थे।”
प्राथमिक जानकारी के अनुसार करीब 100 लड़कियों को इस स्थिति का सामना करना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक अन्य लड़की को अपनी जींस उतारने के लिए कहा गया क्योंकि उसमें धातु के बटन और जेब थीं।
छात्राओं के अनुसार, जब वे परीक्षा देकर बाहर निकलीं तो उन्हें सारे अंडरगारमेंट्स डिब्बों में एक साथ फेंके हुए मिले।
Related posts:
- 17 साल की लड़की ने यूट्यूब चैनल देखकर बच्चे को दिया जन्म
- मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट’ 17 जुलाई को, आवेदन प्रक्रिया शुरू
- गढ़वाल मंडल: 803 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा देंगे 137360 परीक्षार्थी
- हैवानियत: नेता की नाबालिक बेटी से गैंगरेप, आंखे निकाल पेड़ से लटकाया शव
- सफलता: उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा 2 अन्य राज्यों से 14 साइबर अपराधी गिरफ्तार
- CBSE टर्म-2 Exam 2022: सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के एग्जाम पैटर्न में नहीं होगा कोई बदलाव, जल्द आएगी डेटशीट