रेनबो न्यूज़ इंडिया * 13 जुलाई 2022
जामणीखाल (टि० ग०)। दिनांक 13 जुलाई को राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी (नैखरी) , टिहरी गढ़वाल में प्राचार्य डॉ० सुषमा चमोली की अध्यक्षता में संस्कृत एवं गृह विज्ञान विषय का पैनल सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाया गया।
पैनल की अध्यक्षता प्रो० रेनू नेगी, प्राचार्य, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, टिहरी गढ़वाल) द्वारा की गई। समिति सदस्य डॉ० महेशानंद नौडियाल (प्राध्यापक – संस्कृत, राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, एवं डॉ० मयानी चौधरी, प्राध्यापक- गृह विज्ञान, राजकीय महाविद्यालय लंबगांव, टिहरी गढ़वाल) रहे।
इस अवसर पर डॉ० प्रताप सिंह बिष्ट, डॉ० विनोद कुमार रावत, डॉ० आशुतोष मिश्रा, श्री देवेंद्र पोखरियाल, डॉ० आशा पांडेय, सुश्री सौम्या कबटियाल, डॉ० ऋचा गहलोत, श्री केदारनाथ भट्ट, श्री अजय लिंगवाल, श्री पूर्ण सिंह रावत, श्री विजय बागड़ी, श्री उत्तम सिंह, श्री दिनेश पुंडीर, श्री अखिलेश लिंगवाल आदि उपस्थित रहे।
Related posts:
- यूसर्क द्वारा आयोजित बाल-युवा समागम- 2021 का इंटर कॉलेज खटीमा में मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन
- आज़ादी के अमृत महोत्सव का राष्ट्रीय आंदोलन विषय पर संगोष्ठि के साथ संपन्न
- राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी में ओरिएंटेशन प्रोग्राम से नए सत्र का शुभारंभ
- स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में नाभिकीय विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
- महाविद्यालय कोटद्वार का पुरस्कार वितरण समारोह, वार्षिक पत्रिका वातायन का विमोचन
- टिहरी झील: बनेगा 800 मीटर लंबा ग्लास ब्रिज, विकास व सौंदर्यीकरण के लिए 800 करोड़ रुपए का प्रस्ताव