चकराता में बरसाती नाले ने मचाई तबाही, कई मवेशी बहे

चकराता में बरसाती नाले ने मचाई तबाही, कई मवेशी बहे

रेनबो न्यूज़ इंडिया*15 जुलाई 2022

विकासनगर:   चकराता तहसील के ग्राम लोहारी लोखंडी व आसपास के क्षेत्रों भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं। बारिश के चलते गांव के पास बहने वाले बरसाती नाले ने रौद्र रूप धारण कर लिया। नाले के उफान पर आने के कारण कई मवेशी बह गए।

चकराता तहसील क्षेत्र के ग्राम लोहारी में हुई तेज बारिश से गांव के बीचों बीच से होकर गुजरने वाला बरसाती नाला उफान पर आ गया। बरसाती नाले ने उफान पर आने के कारण गांव में काफी तबाही मचाई हुई है। नाले का जलस्तर बढ़ने से कई मवेशी बह गए। साथ ही मिट्टी का कटाव होने से ग्रामीणों के खेत भी खतरे की जद में आ गए। सूचना के बाद चकराता तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। वहीं कटाव से ग्राम निवासी रतन सिंह, किशन सिंह आदि के भवन खतरे की जद में आ गए हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई साल से नाले की सुरक्षा दीवार बनाए जाने की मांग की गई, लेकिन अभी तक प्रशासन या सिंचाई विभाग ने इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की है। जिसके चलते हर साल ग्रामीणों को नाले के कारण नुकसान उठाना पड़ता है। राजस्व उप निरीक्षक देवेंद्र रावत ने कहा कि नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी जा रही है।

वहीं एसडीएम चकराता सौरभ असवाल ने बताया कि कुछ बकरियां मिसिंग हैं और जिसमें पशुपालकों को नियम अनुसार मुआवजा देने का प्रावधान है। वहीं कृषि भूमि के नुकसान का मानकों के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email