देहरादून में उफनाये नाले में दो बच्चियां बहीं, एक का शव बरामद

देहरादून में उफनाये नाले में दो बच्चियां बहीं, एक का शव बरामद

रेनबो न्यूज़ इंडिया*13 जुलाई 2022

देहरादून:  उत्तराखंड के देहरादून के रायपुर क्षेत्र में बुधवार को तेज बारिश के बाद उफनाये एक नाले के पानी में दो बच्चियां बह गयीं। नाले में बही एक बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरी की तलाश जारी है। 

पुलिस ने बताया कि घटना रायपुर के तरला आमवाला इलाके में हुई जहां दोपहर बाद तेज बारिश के बाद एक नाला उफना गया जिसकी चपेट में घर के पास खेल रही आठ वर्षीय रचना और सात वर्षीया खुशी भी आ गयीं।

नाले के बहाव में बालिकाओं के बहने की सूचना मिलने के बाद मौके पर राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम पहुंची और तलाशी अभियान चलाया।

तलाश में लगी टीम के प्रभारी रवि चौहान ने बताया कि नाले में पानी का बहाव बहुत तेज है परन्तु एक बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है जबकि दूसरी बच्ची की तलाश जारी है

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email