रेनबो न्यूज़ इंडिया*13 जुलाई 2022
देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून के रायपुर क्षेत्र में बुधवार को तेज बारिश के बाद उफनाये एक नाले के पानी में दो बच्चियां बह गयीं। नाले में बही एक बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरी की तलाश जारी है।
पुलिस ने बताया कि घटना रायपुर के तरला आमवाला इलाके में हुई जहां दोपहर बाद तेज बारिश के बाद एक नाला उफना गया जिसकी चपेट में घर के पास खेल रही आठ वर्षीय रचना और सात वर्षीया खुशी भी आ गयीं।
नाले के बहाव में बालिकाओं के बहने की सूचना मिलने के बाद मौके पर राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम पहुंची और तलाशी अभियान चलाया।
तलाश में लगी टीम के प्रभारी रवि चौहान ने बताया कि नाले में पानी का बहाव बहुत तेज है परन्तु एक बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है जबकि दूसरी बच्ची की तलाश जारी है
Related posts:
- देवप्रयाग में बादल फटने से आईटीआई भवन समेत कई दुकानें और मकान क्षतिग्रस्त, देखिये पूरा दृश्य
- केरल में भूस्खलन में मरने वालों की संख्या आठ हुई, लापता लोगों की तलाश जारी
- चमोली में बाढ़ से टूटा नंदनगर का पुल, मुख्यधारा से टूटा अनेक गांवों का कनेक्शन
- इजराइल: नवजात बच्ची के पेट में दो भ्रूण मिले, ऑपरेशन कर निकले गए
- उत्तराखंड में दिल दहला देने वाली घटना, चलती कार में मां और 6 साल की बच्ची से गैंगरेप
- वर्षा अलर्ट: मौसम विभाग द्वारा कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट, कुछ स्थानों पर भारी बारिश के भी अनुमान