पी जी कॉलेज उत्तरकाशी प्रोफेसर क्लब ने डॉ० मधु थपलियाल और डॉ० नीतिज्ञा वर्मा का किया स्वागत

पी जी कॉलेज उत्तरकाशी प्रोफेसर क्लब ने डॉ० मधु थपलियाल और डॉ० नीतिज्ञा वर्मा का किया स्वागत

राम चंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी (Ram Chandra Uniyal Government Post Graduate College, Uttarkashi) में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने स्थानांतरण के उपरांत नवागंतुक डॉ० मधु थपलियाल का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। प्रोफेसर क्लब के सचिव डॉ० एम पी एस राणा ने डॉ० थपलियाल और अटैचमेंट में कॉमर्स विभाग में आयी डॉ० नीतिज्ञा वर्मा का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।  

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० सविता गैरोला ने डॉ० थपलियाल को पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया। डॉ० नीतिज्ञा वर्मा का प्रो० वसंतिका कश्यप ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। 

कार्यक्रम में प्रो० ममगाईं ने अपनी लिखी पुस्तक डॉ० थपलियाल को भेंट की। कार्यक्रम में डॉ० ऋचा बधानी, डॉ० रमेश, डॉ० परमार, डॉ० आकाश मिश्र, डॉ० पैनुली आदि ने दोनों नवागंतुकों को उत्तरकाशी महाविद्यालय जॉइन करने पर बधाइयाँ दी। 

प्राचार्य प्रो० सविता गैरोला ने कहा कि डॉ० थपलियाल के आने से महाविद्यालय विज्ञान एवं रिसर्च के क्षेत्र में नये आयाम तय करेगा। डॉ० थपलियाल हमारे कॉलेज की पूर्व प्रतिभाशाली छात्रा रही हैं तथा सामाजिक, सांस्कृतिक और वैज्ञानिक रूप से महाविद्यालय को सहयोग करेंगी। डॉ० थपलियाल ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह पहाड़ से जुड़ी हैं और पहाड़ के लिए अपना पूरा सहयोग देंगी।  

इस अवसर पर डॉ० नंदी गड़िया, डॉ० विनीता, डॉ० कमल बिष्ट, डॉ० विश्वनाथ, डॉ० तिवारी, डॉ० बचन लाल, डॉ० खंडूरी, डॉ० रुचि, डॉ० जय लक्ष्मी रावत, डॉ० सृष्टि आदि सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे।  

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email