बादल फटने से देहरादून के रायपुर इलाके में तबाही, रायपुर-थानों मार्ग पर बना पुल बहा

बादल फटने से देहरादून के रायपुर इलाके में तबाही, रायपुर-थानों मार्ग पर बना पुल बहा

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 20अगस्त 2022  

देहरादून जिले के रायपुर प्रखंड के सरखेत गांव में बादल फटा है। सरखेत में  रात 2 बजकर 45 मिनट पर बादल फटने की घटना हुई है वहीं देर रात देहरादून के मालदेवता में बादल फटने से सात घर बह गए। बादलों ने उत्‍तराखंड की राजधानी देहरादून में भी जमकर कहर बरपाया। सौंग नदी के ऊफान पर आने से रायपुर से थानो रोड पर सौंग नदी पर बना पुल भी टूट गया है। वहीं सरखेत से 40 लोगों का रेस्‍क्‍यू किया गया। एसडीआरएफ की टीम मौके पर राहत बचाव में लगी हुई है।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए है।बादल फटने की सूचना मिलते ही सुबह सुबह कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी गांव में पहुंच गए हैं। अपने पूरे दलबल के साथ सुबह ही गणेश जोशी मौके पर पहुंचकर लोगों से बातचीत कर रहे हैं और हालात का जायजा भी ले रहे हैं। आपदा में कुछ जानवरों के बहने की भी सूचना है। अभी तक किसी जनहानी की सूचना नहीं है। वहीं सौंग नदी के ऊफान पर आने से रायपुर से थानो रोड जाने वाला पुल भी टूट गया है। मौके पर रायपुर विधायक उमेश शर्मा पहुंचे और हालातों का जायजा लिय