ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग पर बड़ा हादसा, 4 लोगों की मौत, 2 घायल

ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग पर बड़ा हादसा, 4 लोगों की मौत, 2 घायल

 रेनबो न्यूज़ इंडिया * 9 सितंबर 2022

ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग पर नीर गड्डू के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है।  एक आर्टिगा कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई है।  जानकारी के मुताबिक कार में 6 लोग सवार थे। 

ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग पर ब्रह्मपुरी के पास हुए सड़क हादसे में मृतकों संख्या तीन से बढ़कर चार हो गई है। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। यह सभी लोग बद्रीनाथ धाम दर्शन के लिए जा रहे थे, सभी लोग मुंबई (महाराष्ट्र) के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जबकि कार चालक रविंद्र सिंह पुत्र ज्ञान सिंह उखीमठ जिला रुद्रप्रयाग का रहने वाला है, उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। 

थाना प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती रितेश शाह ने बताया कि घायलों को राजकीय चिकित्सालय भेजा गया है। हादसे में सवार चार लोगों की मौत हो गई है, दो लोग घायल हुए थे, जिसमें एक की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है. उसको एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है। 

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email