प्रिंसिपल की फेक प्रोफाइल बनाकर साइबर ठग ने प्रोफेसर को ठगा

प्रिंसिपल की फेक प्रोफाइल बनाकर साइबर ठग ने प्रोफेसर को ठगा

11 अक्टूबर * रेनबो न्यूज़ 

देहरादून: साइबर ठगों ने प्रिंसिपल बनकर प्रोफेसर को ही ठग लिया। ठगों ने डीएवी प्रिंसिपल की फोटो लगी प्रोफाइल बनाकर कॉलेज के ही प्रोफेसर से संपर्क किया। ठंग ने इमरजेंसी की बात कहकर 30 हजार रुपये अपने खाते में जमा करा लिए। प्रोफेसर को जब ठगी का पता चला तो पुलिस से शिकायत की जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एसओ रायपुर मनमोहन सिंह नेगी ने द्वारा जानकारी दी गई कि प्रोफेसर डॉ० ए के सिन्हा ठगी का शिकार हुए हैं। प्रोफेसर ने पुलिस को बताया कि 29 सितंबर को उनके पास व्हाट्सएप पर मैसेज आया था। इसमें डीपी में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ० के आर जैन की फोटो लगी थी। प्रिंसिपल समझकर ही वह बात करने लगे। इस बीच उन्होंने खुद को इमरजेंसी में बताकर 30 हजार रुपये की मांग की और व्हाट्सएप पर एक अकाउंट नंबर भेजकर मदद मांगी। प्रोफेसर ने बिना देर किए 30 हजार रुपये खाते में जमा कर दिए।

इसके बाद जब उन्होंने प्रिंसिपल को फोन किया तो वह चौंक गए। पता चला कि प्रिंसिपल ने उनसे कोई पैसे नहीं मांगे, फिर उन्हें पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गए हैं। जानकारी के अनुसार भेजे गए रुपये असम निवासी किसी व्यक्ति के खाते में गए थे। प्रोफेसर ने बैंक से संपर्क कर रुपये होल्ड करा दिया। इसके बाद रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसओ ने जानकारी दी कि मामले में साइबर थाने ने जांच की।